
दिल्ली में एक हफ्ते से कड़ाके की सर्दी है. सूरज के दर्शन दूभर हो गए हैं. हाल ये है कि कोहरे ने ठंड के साथ मिलकर ऐसी साजिश रची है कि दिल्ली वाले परेशान हैं. ऐसे हालात में जब सुबह तड़के रोशनी भी नहीं होती तो उस वक्त कर्तव्य पथ पर जवानों का जोश हाई होता है. कड़ाके की ठंड के बीच इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है.
बारिश बढ़ाएगी परेशानी
देश की राजधानी लगातार दस दिन से कड़ाके की ठंड झेल रही है. साथ में प्रदूषण ने जीना मुहाल कर रखा है. कहने को तो दिल्ली का पारा 8 से 15 डिग्री के बीच चल रहा है लेकिन धूप के दर्शन नहीं होने से पारा 5 डिग्री का फील करा रहा है. बारिश इस परेशानी को और बढ़ा सकती है. ठंड से बचने के लिए जगह-जगह लोग अलावा का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने तक दिल्ली वालों को सर्दी यूं ही परेशान करती रहेगी.
दिल्ली के मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली आज भी मध्यम कोहरे से ढकी रहेगी. वहीं, कल यानी 9 जनवरी को दिल्ली बादलों से ढकी रहेगी इसके साथ ही हल्की बारिश के आसार भी बन रहे हैं.
हालांकि, न्यूनतम तापमान में बढ़त की उम्मीद है. ये 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में फिर न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी. मतलब ये कहा जा सकता है कि दिल्लीवालों को इस हफ्ते ठंड से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.