
उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की बारिश की गतिविधियों धीमी पड़ी हैं. देश की राजधानी दिल्ली से भी बारिश गायब है और लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में फिर बारिश दस्तक देने वाली है और तापमान में कमी के साथ राहत मिल सकती है.
बढ़ेगी गर्मी फिर बारिश से राहत!
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 2 अगस्त को दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात में बहुत हल्की बारिश की संभावना है. लेकिन आज दिन का तापमान कल के मुकाबले ज्यादा रह सकता है यानी बारिश की शुरुआत से पहले आज दिल्लीवालों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है. आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 28 डिग्री सेल्सियस और 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

फिर शुरू होगा बारिश का दौर
बता दें कि मौसम कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है और शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 56 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम कार्यालय ने आज के लिए आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है.
इस हफ्ते बारिश ही बारिश
आने वाले दिनों की बात करें तो यहां अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. कल भी (3 अगस्त) दिल्ली में हल्की बारिश देखी जा सकती है. इसके बाद 4 से 6 अगस्त तक दिल्ली में मध्यम श्रेणी की यानि अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं, तापमान में भी तीन प्वाइंट तक की गिरावट हो सकती है.
एनसीआर में भी बारिश
नोएडा और गाजियाबाद में भी इस हफ्ते बारिश की संभावना है. नोएडा और गाजियाबाद में अगले दो दिन हल्की बूंदाबांदी और 4-5 अगस्त को अच्छी बारिश हो सकती है. गाजियाबाद में अधिकतम तापमान गिरकर 32 डिग्री और नोएडा में ये 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार तक अच्छी बारिश दर्ज की गई थी लेकिन उसके बाद से एक बार फिर गर्मी ने जोर पकड़ लिया है.