
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी के कारण मंगलवार बेहद सख्त गुजरा. दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया और दिनभर गर्म हवाएं भी चलीं. हालांकि, शाम से ही मौसम ने करवट ली और गर्मी से कुछ रहात देखने को मिलने लगी. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए भी तापमान में गिरावट बने रहने की उम्मीद जताई है.
दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश
दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के इलाकों में आज यानी 24 मई के सुबह भी राहत भरी रही. सुबह से ही हल्की ठंडी हवाएं चलने के साथ आसमान में हल्के बादल भी छाए हुए हैं. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है, जो कल 43 डिग्री दर्ज किया गया.
अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें.
राजधानी में गर्मी से राहत भरे 4 दिन

इसके साथ ही अगले 4 दिन यानी 27 मई तक दिल्ली में भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत रहेगी. दिल्ली में आज और कल आंधी बारिश के अलावा 26 और 27 मई को बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहेंगे और तापमान गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
नोएडा में धूल भरी आंधी और छींटे पड़ने के आसार
नोएडा में भी आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही आज बारिश या गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. नोएडा के तापमान में भी आज गिरावट दर्ज हो सकती है. आज यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, जो कल 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

अगले 5 दिन नोएडा में गर्मी से राहत
राहत की बात ये है कि नोएडा में अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत रहेगी. मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बारिश और फिर दो दिन बूंदाबांदी के आसार जताए हैं. इसके साथ ही 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान कुछ दिन तक 36 डिग्री पर आ जाएगा, जो गर्म हवाओं और भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाएगा.
बता दें कि उत्तर की ओर लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के गुजरने और मैदानी इलाकों में गर्मी से चलने वाले सर्कुलेशन से मौसम बदल रहा है, जिससे अगले 5-6 दिनों के लिए आरामदायक स्थिति बनी रहेगी. मई महीने के शेष दिनों में पारा का स्तर 6-8 डिग्री तक गिरेगा और सामान्य से नीचे रहेगा. यूपी-बिहार के कई इलाकों में मगंलवार से ही इसका असर दिखाई देना शुरू हो गया है.