राजधानी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के गहनों पर नजर रखने वाली एक महिला चोर गैंग को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि कि ये तीनों महिलाएं आगरा से दिल्ली आकर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देती थीं. गिरफ्तार महिलाओं के पास से दो सोने की चेन और एक लॉकेट बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एजेंसी के अनुसार, पकड़ी गई महिलाओं की पहचान 35 वर्षीय रेणु, 30 वर्षीय आराधना और 35 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है. ये सभी महिलाएं आगरा के गरीब तबके से ताल्लुक रखती हैं और पूरी तरह अशिक्षित हैं.
पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं अक्सर त्योहारी सीजन या सार्वजनिक आयोजनों के दौरान दिल्ली आती थीं, जहां भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गहने उड़ाने का काम करती थीं.
दिल्ली पुलिस को इन महिलाओं की गतिविधियों को लेकर पहले ही सूचना मिल चुकी थी. 15 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे पुलिस ने इंद्रप्रस्थ पार्क के गेट नंबर-1 के पास जाल बिछाया. वहां से ये तीनों महिलाएं सराय काले खां बस टर्मिनल की ओर जा रही थीं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: पति करता था चेन स्नैचिंग, तंग महिला ने पहले बेटियों को लटकाया फांसी पर, फिर कर ली खुदखुशी
पुलिस ने तलाशी ली तो रेणु के पास एक सोने की चेन का हिस्सा और लॉकेट बरामद हुआ. वहीं मनीषा के पास से चेन का दूसरा हिस्सा और आराधना के पास से पूरी सोने की चेन बरामद की गई. पुलिस का कहना है कि यह गैंग काफी चालाकी से काम करता था. ये महिलाएं दो या तीन की टीम में बंट जाती थीं, ताकि लोगों को शक न हो और आसानी से वारदात को अंजाम दिया जा सके.
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये महिलाएं पिछले चार से पांच साल से इस तरह की चोरी और स्नैचिंग की घटनाएं कर रही थीं. हालांकि इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड अब तक नहीं मिला. शुरुआती जांच में यह जरूर सामने आया है कि यह गैंग संगठित तरीके से काम करता है. इसके पीछे कुछ संचालक भी हो सकते हैं, जो इन्हें ट्रेनिंग देते हैं और चोरी के माल की बिक्री करवाते हैं.
दिल्ली पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है, साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस गैंग ने अन्य शहरों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. फिलहाल तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.