scorecardresearch
 

दिल्ली की हवा आज भी जहरीली, बारिश की संभावना नहीं... क्या GRAP-4 से कम होगा प्रदूषण

रविवार के आंकड़े की बात करें तो दिल्ली का AQI रविवार को गंभीर श्रेणी में रहा और अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री ऊपर है. IMD के अनुसार, सोमवार की सुबह हल्का कोहरा रहेगा और अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Advertisement
X
दिल्ली में दमघोटूं प्रदूषण
दिल्ली में दमघोटूं प्रदूषण

दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. इन दिनों सुबह की शुरुआत भी धुंध के साथ ही हो रही है, पूरे दिन दिल्लीवासियों को आंखों में जलन महसूस हो रही है और कुछ लोग सांस लेने के लिए भी तकलीफ का सामना कर रहे हैं. रविवार के आंकड़े की बात करें तो दिल्ली का AQI रविवार को गंभीर श्रेणी में रहा और अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री ऊपर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शाम 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 448 था.

बताते चलें कि सोमवार को कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि IMD ने शहर में बारिश नहीं होने का अनुमान लगाया है, जिससे वायु प्रदूषकों को कम करके AQI में सुधार हो सके. IMD के अनुसार, सोमवार की सुबह हल्का कोहरा रहेगा और अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी के कारण शहर का AQI शनिवार शाम 4 बजे 415 से बढ़कर रविवार दोपहर 3 बजे 463 हो गया.

GRAP का चौथा चरण लागू

दिल्ली-NCR में प्रदूषण के खराब होते हालात को देखते हुए GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया गया है. इससे पहले गुरुवार (2 नवंबर) को ग्रैप की तीसरी स्टेज लागू की गई थी.

GRAP-4 में इन कामों पर सख्त पाबंदियां

Advertisement

GRAP-4 स्टेज में दिल्ली में सार्वजनिक परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्यों और प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों और चार पहिया कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर बैन लगाने का आदेश जारी किया गया है. GRAP के चौथे चरण के तहत अन्य राज्यों से केवल CNG, इलेक्ट्रिक और बीएस-छह मानकों का पालन करने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत है. वहीं, जरूरी सेवाओं में शामिल वाहनों को इससे छूट दी गई है.

कंस्ट्रक्शन पर पाबंदी

इसके अलावा हाइवे, सड़कों, फ्लाईओवरों, ओवरब्रिज, पावर ट्रांसमिशन लाइंस, पाइपलाइन जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं में भी निर्माण और विध्वंस के कामों पर बैन रहेगा. साथ ही CAQM ने सलाह दी है कि एनसीआर की राज्य सरकारें और दिल्ली सरकार छठवीं, 9वी और 11वीं कक्षा की फिजिकल क्लासेज बंद करने पर फैसला ले सकती हैं और ऑनलाइन मोड में क्लासेज चला सकती हैं.

ऑड-ईवन पर विचार कर सकती है दिल्ली सरकार

CAQM ने GRAP-4 लागू करने के साथ ही NCR की राज्य सरकारों और दिल्ली सरकार को अतिरिक्त आपातकालीन उपायों पर विचार करने की सलाह दी है, जिनमें कॉलेज/ शैक्षिक संस्थान और गैर-आपातकालीन वाणिज्यिक संस्थाओं को बंद करना शामिल है. साथ ही गाड़ियों को लेकर ऑड-ईवन स्कीम को लागू किया जा सकता है.

पहले से ही इन चीजों पर है बैन

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली-NCR में GRAP-3 लागू होने के साथ ही पहले से ही कई चीजों पर पाबंदी है. इनमें आपातकालीन सेवाओं, सरकारी निर्माण कार्यों व सामरिक महत्व के निर्माण कार्यो के अलावा सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. दिल्ली-एनसीआर में BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल-4 वाहनों पर बैन लगाया हुआ है. 

पानी के छिड़काव के लिए दमकल की 12 गाड़ियां तैनात 

इस बीच, दिल्ली अग्निशमन सेवा ने वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कई जगहों पर पानी का छिड़काव करने के लिए 12 दमकल गाड़ियों को लगाया हुआ है. दिल्ली सरकार ने छोटे बच्चों को स्वास्थ्य के लिए खतरनाक प्रदूषण से बचाने के प्रयास में सभी प्राथमिक विद्यालयों को दो दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की है.

ग्रैप के कितने चरण हैं? इसे कब लागू किया जाता है?

ग्रैप के कुल 4 चरण हैं. ग्रैप-1 को लागू करने के लिए AQI 201-301 के बीच होना चाहिए. ग्रैप-2 के लिए AQI 301-400 होना जरूरी है. ग्रैप-3 तब लागू किया जाता है जब AQI- 401 से 450 होता है. ग्रैप-4 को AQI 450-500 के दौरान लागू किया जाता है.

गोपाल राय ने आज विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई 

बढ़ते प्रदूषण और GRAP-4 लागू करने को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज, सोमवार को दिल्ली सचिवालय में दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन, एमसीडी, एनडीएमसी, डीसीबी, राजस्व, दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement

CAQM की अपील- जरूरत न हो तो बाहर न निकलें

सीएक्यूएम ने एनसीआर के नागरिकों से जीआरएपी को लागू करने में सहयोग करने की अपील की है और कहा है कि बच्चे, बुजुर्ग और सांस, हृदय, मस्तिष्क संबंधी या अन्य पुरानी बीमारियों वाले लोग बाहरी गतिविधियों से बचें और जितना संभव हो घर के अंदर रहें. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा उपलब्ध कराए गए डेली एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को 454 दर्ज किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement