scorecardresearch
 

स्ट्रे डॉग्स पर SC में बड़ी बहस, कोर्ट ने कहा- डरने वालों को सूंघ कर हमला करते हैं आवारा कुत्ते

सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों सुनवाई हुई, इस दौरान वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं, जिस कोर्ट ने टिप्पणी की. जजों ने हल्के-फुल्के अंदाज में बिल्लियों को बढ़ावा देने की बात कही, तो वकीलों ने बजट और सुरक्षा के गंभीर मुद्दे उठाए. इस दौरान, जजों ने कुछ नजी अनुभव भी साझा किए.

Advertisement
X
आवारा कुत्तों पर शुक्रवार को भी सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई (Photo: PTI)
आवारा कुत्तों पर शुक्रवार को भी सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई (Photo: PTI)

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रमनाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सभी पक्षों की दलीलें सुनीं. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मजाकिया लहजे में कहा कि कुत्ते और बिल्लियां दुश्मन होते हैं, इसलिए क्या ज्यादा बिल्लियों और कम कुत्तों को बढ़ावा देना ही समाधान होगा. 

एनिमल राइट एक्टिविस्ट, कुत्ता काटने के शिकार लोगों और एनजीओ के वकीलों ने सुरक्षा, बजट और एबीसी (ABC) नियमों के पालन पर अपनी राय रखी. वकीलों ने शेल्टर होम के लिए 26,800 करोड़ रुपये की जरूरत और इंसानों के घरों के लिए बजट की तुलना जैसे गंभीर तर्क भी दिए. 

कोर्ट ने अपने पर्सनल एक्सपीरिएंस के आधार पर बताया कि पालतू या आवारा कुत्ता इंसान के डर को सूंघकर ही उस पर हमला करता है.

stray dogs
(Photo: AP)

बिल्लियों और चूहों का क्यों हुआ जिक्र?

एनजीओ की तरफ से पेश वकील सीयू सिंह ने दलील दी कि अगर कुत्तों को अचानक हटाया गया, तो चूहों की आबादी बढ़ जाएगी. उन्होंने 20-30 साल पहले सूरत में हुई घटना का हवाला देते हुए संतुलन बनाए रखने की बात कही. उन्होंने यह भी जोड़ा कि इंस्टीट्यूशनल इलाकों में बंदरों की समस्या भी गंभीर है. हालांकि, कोर्ट ने उनसे पूछा कि क्या सूरत की घटना का कुत्तों को हटाने से कोई सीधा संबंध था.

Advertisement

एक अन्य एनजीओ के वकील ने आर्थिक पक्ष रखते हुए कहा कि अगर आवारा कुत्तों के लिए 91,800 नए शेल्टर बनाने के लिए 26,800 करोड़ रुपये चाहिए, तो क्या यह पैसा इंसानों के घर बनाने में नहीं खर्च होना चाहिए? वकील ध्रुव मेहता ने कहा कि जब तक कुत्तों के लिए रहने की जगह तय नहीं होती, उन्हें पकड़ा नहीं जा सकता. उन्होंने सटीक डेटा मिलने तक आदेश को रोकने की मांग की है, क्योंकि नगर पालिकाओं के पास इसके लिए अलग बजट नहीं है.

stray dogs
आवारा कुत्तों के मामले पर 4 जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट हुआ था. (Photo: PTI)

यह भी पढ़ें: आवारा सांड का आतंक, मंदिर जा रही महिला को रौंदा, 5 अन्य को किया घायल

हिंसक कुत्तों की परिभाषा पर क्या बात हुई?

बीजेपी नेता विजय गोयल के वकील ने राणा प्रताप बाग की एक घटना का जिक्र किया, जहां एक ही कुत्ते ने सात साल के बच्चे और दो बुजुर्गों सहित कई लोगों को काटा था. उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक ही कुत्ता बार-बार काटता है, तो क्या होता है? उन्होंने बताया कि उनकी हेल्पलाइन पर कुत्तों के काटने और खाना खिलाने को लेकर 20 हजार से ज्यादा शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि कानून की योजना को सही नजरिए से समझना होगा.

Advertisement
stray dogs
(Photo: PTI)

यह भी पढ़ें: 'टीचर आवारा कुत्ते गिनेंगे या बच्चे पढ़ाएंगे?', केजरीवाल का भाजपा सरकार पर हमला

पीईटीए और आईआईटी दिल्ली मॉडल क्या है?

पेटा (PETA) के वकील श्याम दीवान ने कुत्तों को पिंजरे में रखने को क्रूरता बताया और माइक्रो चिपिंग का सुझाव दिया. वहीं, वकील करुणा नंदी ने आईआईटी दिल्ली का उदाहरण दिया, जहां बिना कुत्तों को हटाए, केवल एबीसी प्रोग्राम और जियोटैगिंग के जरिए पिछले तीन साल में रेबीज और काटने की शिकायतें खत्म हो गई हैं. उन्होंने आरडब्ल्यूए (RWA) की सलाह से फीडिंग ज़ोन तय करने पर भी ज़ोर दिया. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement