scorecardresearch
 

डबल मर्डर: आरोपी की मौत पर ASI सस्‍पेंड

गाजियाबाद डबल मर्डर केस के आरोपी विनीत शर्मा की थाने में मौत के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. गाजियाबाद के एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
X

गाजियाबाद डबल मर्डर केस के आरोपी विनीत शर्मा की थाने में मौत के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. गाजियाबाद के एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और बड़ी कार्रवाई हो सकती है. गौरतलब है कि इंदिरापुरम थाने में बंद विनीत ने कंबल से खुदकुशी की कोशिश की. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

दरअसल, विनीत को 21 अप्रैल को गाजियाबाद के सीआईएसएफ क्वाटर्र में पति-पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. सीआईएसएफ के कांस्टेबल सुरेश और उनकी पत्नी बबली की लाश बोरे में बंधी हुई मिली थी.

विनीत शर्मा कांस्टेबल का साढ़ू बताया जा रहा है. नरेंदर और विनीत को परसों ही गिरफ्तार किया गया था. दूसरी तरफ विनीत के घर वालों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री टार्चर का आरोप लगाया है.

Advertisement
Advertisement