scorecardresearch
 

पवार में विपक्ष को एकजुट करने का पावर, ममता-KCR-स्टालिन सब यहीं आते हैं- प्रफुल्ल पटेल

दिल्ली में एनसीपी ने 8वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया. इसमें विपक्षी दलों को एकजुट कैसे किया जाए और कौन कर सकता है...इस पर चर्चा हुई. इस दौरान पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार में वो ताकत है जो गैर-भाजपा दलों को एक साथ ला सकते हैं. सभी विपक्षी दलों के मुखिया उनके पास आते हैं.

Advertisement
X
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ बिखरे विपक्ष को एकजुट करने के लिए इन दिनों कवायदें चल रही हैं. बिहार से नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाल रखा. वहीं राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस बीच दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एनसीपी ने अपना 8वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया.

इसमें एक रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें विपक्षी एकता पर चर्चा हुई. इस सभा को संबोधित करते हुए एनसीपी राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार एकमात्र ऐसे नेता हैं जो तमाम मतभेदों के बावजूद सभी गैर-भाजपा दलों को एक साथ ला सकते हैं.

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि केसीआर, स्टालिन, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी, चौटाला व कांग्रेसी नेता शरद पवार के पास आते हैं. इसके पीछे पवार का विजन है. वो सभी दलों को एक साथ ला सकते हैं. पटेल की इस बात का केरल के अध्यक्ष पीसी चाको ने भी समर्थन किया.

चाको पू्र्व कांग्रेसी नेता हैं, उन्होंने सभा में कांग्रेस पर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि मैं सभी विपक्षी दलों को बताना चाहता हूं कि आपका पुराना गौरव खो चुका है. प्रमुख विपक्षी दल ने चार साल में यूपी में एक भी पंचायत चुनाव नहीं जीता है. फिर वे इस देश का नेतृत्व कैसे करने जा रहे हैं.

Advertisement

राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले एनसीपी ने शनिवार को कार्यसमिति की बैठक की थी. जहां पार्टी ने विपक्षी एकता का आह्वान किया था. इसी बैठक में शरद पवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया.

रविवार को राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरद पवार ने पार्टी नेताओं से सात मुद्दों पर एकजुट होने के लिए कहा. इनमें किसान, सांप्रदायिक सद्भाव, महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारी, सीमा मुद्दे और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग शामिल थे. पवार ने इस दौरान बिलकिस बानो केस को लेकर भाजपा पर हमला भी किया. इस अधिवेशन में एनसीपी हरियाणा अध्यक्ष चौधरी वेद पाल के साथ ही कई अन्य नेताओं ने पवार को 2024 का प्रधानमंत्री भी बताया.

शरद पवार से नीतीश की मुलाकात
उधर, दिल्ली दौरे पर आए नीतीश कुमार भी एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे थे. शरद पवार की विपक्षी दलों के नेताओं के साथ रिश्ते भी काफी मजबूत माने जाते हैं. ऐसे में विपक्षी एकता के लिए पवार अलग-अलग तरीके से कोशिश करते रहे हैं.

शरद पवार से मिलने पहुंचे थे केसीआर
बता दें कि अपने मुंबई दौरे गए केसीआर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी. केसीआर और शरद पवार के बीच हुई मुलाकात के दौरान पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं. इस दौरे पर तेलंगाना के सीएम ने कहा था कि चीजों को बदलने की जरूरत है. हम इस पर सहमत हैं. इसके लिए हम सभी समान विचारधारा वाले दलों से बात करेंगे. महाराष्ट्र से शुरू हुए हर मूवमेंट को कामयाबी मिली है. हम अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. मुझे महाराष्ट्र में बहुत प्यार मिला.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement