
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य मॉनसून की अच्छी बारिश की कमी से जूझ रहे हैं लेकिन आज, 24 जुलाई को सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. लोगों को इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद समेत कई इलाकों में बारिश देखी गई. इसके बाद कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति भी देखी गई. इसके साथ ही कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसमें दिल्ली और एनसीआर रीजन भी शामिल है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी 24 जुलाई को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश रहेगी. पूर्वी और पूर्वोत्तर राजस्थान के अधिक हिस्सों, हरियाणा के पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सों और पंजाब के निकटवर्ती हिस्से में 24 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इनके अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है.
स्काईमेट के मुताबिक, राजस्थान, हरियाण, पंजाब... तीन राज्यों के कुछ हिस्सों में गंभीर मौसम गतिविधि होने का खतरा होगा. राजस्थान में जोखिम वाले स्थानों में जयपुर, अलवर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू और चूरू शामिल होंगे. वहीं, हरियाणा में खतरे वाले क्षेत्र कम हैं, जिनमें भिवानी, हिसार, रेवाडी, फतेहाबाद, जिंद और कैथल शामिल हैं. हालांकि, पंजाब मौसम की मार से बच सकता है लेकिन, हरियाणा की सीमा से हटे बठिंडा, मनसा और संगरूर में जोखिम बना रहेगा.
दिल्ली में दो दिन अलर्ट

खासतौर पर दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग ने यहां दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बुधवार को मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. बता दें कि कल (23 जुलाई) शहर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक था.