scorecardresearch
 

UAE के राष्ट्रपति संग रोड शो और कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता..., पीएम मोदी के गुजरात दौरा का ऐसा होगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से तीन दिन के दौरे पर अपने गृह राज्य यानी गुजरात जा रहे हैं. सोमवार को पीएम यूएई के राष्ट्रपति संग अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. इसके बाद वह गुजरात वाइब्रेंट समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन कर दुनियाभर से आने वाले उद्योगपतियों, निवेशकों को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी. (फाइल फोटो)
10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से तीन दिन के दौरे पर अपने गृह राज्य यानी गुजरात जा रहे हैं. वह सोमवार देर रात को अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और रात को गांधीनगर राजभवन में ठहरेंगे. अपने इस दौरे में पीएम अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री 9 जनवरी को सुबह 10 बजे से महात्मा मंदिर में अलग-अलग देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसके बाद वह दोपहर साढ़े तीन बजे करीब हेलीपैड ग्राउंड पर ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे और शाम पांच बजे यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद को एयरपोर्ट पर गर्म जोशी के साथ  स्वागत करेंगे.

यूएई के राष्ट्रपति संग पीएम करेंगे रोड शो

इसके बाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक दोनों राष्ट्राध्यक्ष रोड के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे. रोड शो के बाद पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति करीब 20 मिनट तक साबरमती आश्रम में रहेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे एक स्थानीय होटल में दोनों की द्विपक्षीय वार्ता होगी.

10 जनवरी को ऐसा होगा कार्यक्रम
9 जनवरी के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी 10 जनवरी को सुबह 10 बजे मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात के 10 वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री दुनियाभर से आने वाले उद्योगपतियों, निवेशकों को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ 4 राष्ट्राध्यक्षों के साथ 32 सहभागी देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. मंगलवार को शाम 5 बजे GIFT सिटी में ग्लोबल फिनटेक सीईओ कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और करीब रात आठ बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी की थी वाइब्रेंट समिट की शुरुआत
आपको बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें संस्करण का आयोजन चार साल बाद किया जा रहा है. इस समिट का 9वां संस्करण साल 2019 में आयोजित किया गया था. इसके बाद कोरोना महामारी के चलते समिट को टाल दिया गया था.  जानकारी के मुताबिक इस समिट की शुरुआत पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement