प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के चैलेंज का कांग्रेस को याद दिलाया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार कांग्रेस 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है.
'मैं प्रार्थना करता हूं...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के अपर हाउस में अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से आपके सामने चुनौती खड़ी हो गई है कि कांग्रेस 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटों पर जीत हासिल कर लें. कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है. जब सोच पुरानी हो गई है तो उन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है. देखते ही देखते इतना बड़ा दल, इतने दिनों तक राज करने वाले दल का ऐसा पतन, ऐसी गिरावट. हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं, लेकिन डॉक्टर क्या करेगा, जब मरीज खुद... मैं आगे क्या ही बोलूं...
कांग्रेस ने घोंटा लोकतंत्र का गला: पीएम मोदी
पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में लोकतंत्र का गला घोंट दिया था. जिसने लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आई सरकारों को बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने देश की संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को जेल के सलाखों में बंद कर दिया था. जिसने अखबारों पर ताला लगाने की कोशिश की थी.
कांग्रेस हमें लोकतंत्र पर न दें प्रवचन
कांग्रेस देश को तोड़ने के नैरेटिव गढ़ने का शौक पैदा हुआ था. अब उत्तर और दक्षिण को तोड़ने के लिए बयान दिए जा रहे हैं. ये कांग्रेस हमें लोकतंत्र पर प्रवचन दे रही है. आप भाषा के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है. जिसने नॉर्थ ईस्ट को हमला, हिंसा में धकेल दिया. जिसने नक्सलवाद के लिए देश के लिए चुनौती बनाकर छोड़ दिया. देश की जमीन दुश्मनों के हवाले कर दी. देश की सेना का आधुनिकीकरण रोक दिया. आज हमें राष्ट्रीय सुरक्षा पर भाषण दे रहे हैं. जिसने आजादी के बाद से ही कंफ्यूज रही.
हिम्मत है तो वाराणसी से जीतकर दिखाओ: ममता बनर्जी
इससे पहले इंडिया ब्लॉक की सदस्य और पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी बीते दिनों मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि मैंने प्रस्ताव दिया था कि कांग्रेस 300 सीटों पर चुनाव लड़े (देश भर में जहां भाजपा मुख्य विपक्ष है) लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान देने से इनकार कर दिया. मुझे संदेह है कि अगर वो 300 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो क्या वे 40 सीटें भी जीत पाएंगे. आप उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं जीत पाएंगे. आप राजस्थान में भी चुनाव नहीं जीते. हिम्मत है तो वाराणसी में जीतकर दिखाओ. हम भी देखें कि आप में कितनी हिम्मत है.