scorecardresearch
 

'मोदी जी हमें घर दिला दो'- ये नारा लगाते हुए सड़क पर बैठ गए लोग

प्रदर्शन करने आए अश्वनी ने बताया कि उन्हें बैंक से भी राहत नहीं मिल रही. बैंक ने ईएमआई काटना शुरू कर दिया है, जबकि उन्हें उनके फ्लैट का पजेशन भी नहीं मिला. ऐसे में उनके ऊपर बैंक की ईएमआई के साथ-साथ किराए का दोगुना बोझ पड़ रहा है.

Advertisement
X
पटेल चौक पर लोगों ने क‍िया प्रदर्शन
पटेल चौक पर लोगों ने क‍िया प्रदर्शन

नई दिल्‍ली के पटेल चौक में शनिवार को कुछ लोग बैनर और पोस्‍टर लेकर इकट्ठा हुए. ये लोग पीएम मोदी से घर दिलाने की अपील कर रहे थे. इस दौरान वे जोर-जोर से 'मोदी जी हमें हमारा घर दिला दो' के नारे लगा रहे थे. दरअसल इन लोगों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट के लिए अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में निवेश किया था, लेकिन इन्‍हें घर नहीं मिल पाया.  

ईएमआई से भी परेशान न‍ि‍वेशक

ये निवेशक शनिवार को पटेल चौक पर जमा हुए. इनकी योजना पटेल चौक से बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय 11 अशोक रोड तक मार्च निकालने की थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी. प्रदर्शन में कई लोग ऐसे थे जिन्‍होंने रिटायरमेंट के लिए निवेश किया था. लेकिन अब रिटायरमेंट के बाद भी किराए से पीछा नहीं छूटा और उल्टा बैंक की ईएमआई भी आने लगी.  

Advertisement

EMI बन्द करने की धमकी

प्रदर्शन करने आए अश्वनी ने बताया कि उन्हें बैंक से भी राहत नहीं मिल रही. बैंक ने ईएमआई काटना शुरू कर दिया है, जबकि उन्हें उनके फ्लैट का पजेशन भी नहीं मिला. ऐसे में उनके ऊपर बैंक की ईएमआई के साथ-साथ किराए का दोगुना बोझ पड़ रहा है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर उनकी बातों को नहीं सुना गया तो वो अगले महीने से बैंक की ईएमआई चुकाना भी बन्द कर देंगे. उनकी इस बात का कई बायर्स ने समर्थन भी किया.

पुलिस ने लिया हिरासत में

प्रदर्शनकारी होम बायर्स जब पटेल चौक से बीजेपी दफ्तर की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर बस में बैठा दिया. जब लोगों ने जाने से मना किया तो उन्हें जबरन बस में बैठाया गया और वहां से हटाया गया. इस दौरान कुछ लोग बीजेपी मुख्यालय पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन वहां भी पुलिस बल पहले से मौजूद था. लिहाज़ा उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement
Advertisement