scorecardresearch
 

'ऐरे-गैरे को मार दिया और बता रहे मास्टरमाइंड...', ऑपरेशन महादेव पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल

ऑपरेशन महादेव के तहत 96 दिन बाद पहलगाम हमले से जुड़े तीन आतंकियों को मारा गया. सेना ने माउंट महादेव पर ड्रोन और निगरानी तकनीक से इन्हें घेरा. वहीं पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि कहीं किसी एरा-गेरा को मारकर मास्टरमाइंड बताया तो नहीं गया. उनका कहना है कि यह सब पीएम मोदी की छवि चमकाने के लिए डायवर्जन है.

Advertisement
X
पप्पू यादव (Photo: ITG)
पप्पू यादव (Photo: ITG)

कश्मीर घाटी में पहलगाम हमले के 96 दिन बाद ऑपरेशन महादेव के जरिए सेना ने तीन आतंकियों का सफाया कर दिया है. यह एनकाउंटर श्रीनगर के पास माउंट महादेव पर हुआ. सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रोन, सर्विलांस और खुफिया इनपुट के जरिए आतंकियों को ट्रैक किया और घेरेबंदी कर उन्हें ढेर कर दिया. दावा किया गया है कि मारे गए आतंकी 18 मई को पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे.

सेना के इस ऑपरेशन को आतंक पर करारा जवाब माना जा रहा है. लेकिन इस बीच जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि कहीं किसी एरा-गेरा को मारकर उसे मास्टरमाइंड तो नहीं बताया जा रहा. पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी का फेस वॉश करना था इसलिए यह डायवर्जन रचा गया है.

ऑपरेशन महादेव पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल 

साथ ही उन्होंने मांग की कि मारे गए आतंकियों की असल पहचान और उनके पहलगाम हमले से संबंध की स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक की जाए. पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि जब किसी ऑपरेशन की सफलता की घोषणा होती है, तो यह जरूरी है कि देश को साफ-साफ बताया जाए कि मारा गया शख्स कौन था, और उसके खिलाफ सबूत क्या हैं.

Advertisement

पप्पू यादव का बयान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सेना की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement