scorecardresearch
 

दिल्ली में महिलाओं को कब मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये? 'मुख्यमंत्री सम्मान योजना' पर आया अपडेट

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की AAP सरकार हरियाणा में चुनाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी में अपनी महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लागू कर सकती है. क्योंकि इस योजना की कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है और इसे 'बहुत जल्द' होने वाली आतिशी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में पेश किया जा सकता है.

Advertisement
X
Mukhya Mantri Mahila Samman Yojna. (सांकेतिक फोटो)
Mukhya Mantri Mahila Samman Yojna. (सांकेतिक फोटो)

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी सरकार हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार रुपये महीने सम्मान राशि प्रदान करने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना को लागू कर सकती है. बताया जा रहा है कि इस योजना की कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है.

मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की AAP सरकार हरियाणा में चुनाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी में अपनी महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लागू कर सकती है. क्योंकि इस योजना की कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है और इसे 'बहुत जल्द' होने वाली आतिशी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में पेश किया जा सकता है. जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GDA) ने बुधवार तक कई डिपार्टमेंटों से एजेंडा आइटम मांगे हैं.

उन्होंने कहा कि योजना का प्रस्ताव वित्त, कानून और राजस्व समेत संबंधित विभागों को उनकी टिप्पणियों के लिए भेजा जाना है, जिसके बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद योजना को दिल्ली के उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

ये महिलाएं ले सकती हैं योजना का लाभ

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, इस योजना का लाभ 18 से 60 वर्ष आयु की उन महिलाओं को मिलेगा जो सरकारी कर्मचारी न हों और न ही टैक्स का भुगतान करतीं हों. महिलाएं स्व-घोषणापत्र और आधार कार्ड प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री सम्मान योजना के मानदेय का पात्र होंगी.

आधिकारिक अनुमान के अनुसार, इस योजना से दिल्ली में लगभग 50 लाख महिलाओं को लाभ होने की संभावना है. आतिशी ने पहले कहा था कि यह योजना सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च की जा सकती है.

वहीं, आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले जेल से बाहर आने के बाद महिलाओं को 1,000 रुपये देने का वादा किया था.

अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल के जेल से बाहर आने और उनके इस्तीफे के बाद आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद योजना को लागू करने की तैयारी तेज हो गई है.

'योजना की औपचारिकताएं पूरी'

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपये देने के हमारे वादे से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. इसे मंजूरी के लिए जल्द ही कैबिनेट के सामने रखा जाएगा."

पहले ही आवंटित हो चुका है बजट

उन्होंने कहा कि यह योजना फरवरी में होने वाले दिल्ली चुनाव से पहले लागू की जाएगी, क्योंकि योजना के लिए बजट पहले ही आवंटित किया जा चुका है.

Advertisement

उस समय केजरीवाल सरकार में वित्त मंत्री रहीं आतिशी द्वारा प्रस्तुत दिल्ली सरकार के वार्षिक बजट 2024-25 में घोषित योजना के कार्यान्वयन के लिए 2,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार की हरियाणा चुनाव के बाद 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' लागू करने की घोषणा करने की योजना है, क्योंकि आप संयोजक राज्य में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, जहां आप ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. हरियाणा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement