scorecardresearch
 

हिन्दी-तमिल में राष्ट्रीय सेमिनार, भारतीय भाषाओं के बीच बेहतर समन्वय का प्रयास

इग्नू के पत्रकारिता एवं नवीन मीडिया अध्ययन विद्यापीठ में हिंदी और तमिल भाषा में 27 सितंबर को राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के बीच समन्वय स्थापित करना है.

Advertisement
X
हिंदी और तमिल भाषा पर नेशनल सेमिनार
हिंदी और तमिल भाषा पर नेशनल सेमिनार

इग्नू के पत्रकारिता एवं नवीन मीडिया अध्ययन विद्यापीठ ने हिन्दी और तमिल भाषा में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी की घोषणा की है. देश में अपनी तरह की पहली और अनूठी यह ऑनलाइन संगोष्ठी हिन्दी माह के दौरान 27 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली है.

इस आयोजन के लिए हिन्दी और तमिल मीडिया के विभिन्न आयामों पर आधारित शोध-पत्रों को आमंत्रित किया गया है. केवल हिन्दी अथवा तमिल भाषा में लिखे गए शोध पत्रों को ही इस संगोष्ठी में स्थान दिया जाएगा.

हिंदी और तमिल में सेमिनार

विद्यापीठ के निदेशक प्रो. केएस अरुल सेलवन ने कहा कि यह इग्नू की एक अनूठी पहल है. यहां हम हिन्दी और तमिल दोनों भाषाओं में काम करने वाले शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए एक साझा मंच प्रस्तुत कर रहे हैं.

इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ. अमित कुमार के अनुसार संभवतः यह देश में अपनी तरह का पहला प्रयास है. उन्होंने बताया कि हर वर्ष हिन्दी माह (सितंबर) के दौरान विद्यापीठ हिन्दी भाषा में लिखे गए शोध पत्रों को एक राष्ट्रीय मंच देने के लिए संगोष्ठी का आयोजन करता रहा है. 

भारतीय भाषाओं के बीच आपसी समन्वय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष तमिल को भी इस संगोष्ठी में शामिल किया गया है. आने वाले वर्षों में अन्य भारतीय भाषाओं को भी इससे जोड़ा जाएगा. भाषाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो, इसलिए ऐसे कार्यक्रम किये जा रहे हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement