scorecardresearch
 

दिल्लीः होम आइसोलेशन में बायो कचरा उठाना बड़ी चुनौती, हेल्पलाइन नंबर जारी

बढ़ते संक्रमण की वजह से हर रोज घरों से करीब 10 मीट्रिक टन बायो मेडिकल वेस्ट निकल रहा है. यही वजह है कि बायो मेडिकल वेस्ट उठाने वाली गाड़ियों की संख्या अब 12 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है.

Advertisement
X
एमसीडी ने बढ़ाई गाड़ियों की संख्या
एमसीडी ने बढ़ाई गाड़ियों की संख्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सैनिटाइजेशन पर विचार
  • बढ़ी मेडिकल वेस्ट उठाने वाली गाड़ियों की संख्या 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं. नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने बताया कि पिछली बार लॉकडाउन के पीक में कोरोना मरीजों के घर हर रोज करीब 60 मीट्रिक टन कूड़ा निकल रहा था, इस बार अप्रैल के मध्य में ही बढ़ते संक्रमण की वजह से हर रोज घरों से करीब 10 मीट्रिक टन बायो मेडिकल वेस्ट निकल रहा है. यही वजह है कि बायो मेडिकल वेस्ट उठाने वाली गाड़ियों की संख्या अब 12 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है.

नॉर्थ दिल्ली नगर निगम ने कोरोना संक्रमित मरीजों या फिर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों से बायो मेडिकल वेस्ट उठाने और सफाई, सैनिटाइजेशन के दूसरे काम के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. एमसीडी के सभी 12 जोन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. होम क्वारनटीन में रह रहा कोई भी इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके सहायता ले सकता है.

कंट्रोल रूम नंबर-

  1. मेयर हेल्पलाइन -  ‪9643096430 
  2. हेडक्वार्टर – 155304 
  3. रोहिणी जोन – ‪27042700, ‪27050133, ‪27050132 
  4. सिविल लाइन्स जोन - ‪23942700, ‪23923392, ‪23923394 
  5. सिटी एंड एसपी जोन - ‪23913773, ‪23913775 
  6. केशव पुरम - ‪27183146, ‪27183147, ‪27183148 
  7. करोल बाग जोन - ‪25812700, ‪25754339, ‪25754341 
  8. नरेला जोन - ‪27783261, ‪27783783, ‪27783785

साउथ एमसीडी के चार जोन में भी कंटेनमेंट जोन से कूड़ा उठाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वीकेंड कर्फ्यू में सदर बाजार, चांदनी चौक और भीड़ भरे बाजारों में मेगा सैनिटाइजेशन, सफाई के साथ ही नॉर्थ दिल्ली नगर निगम डोर टू डोर वैक्सीनेशन के बारे में विचार कर रही है.

Advertisement

ऐसे होता है वेस्ट का निस्तारण 

हर जोन में दो-दो स्पेशल वाहन लगाए गए हैं. इन फुल प्रूफ वाहनों से कुछ भी बाहर नहीं निकल पाता है. जहां से फोन आ रहे हैं, वहां से घरों में जाकर प्लास्टिक का बैग दिया जा रहा है. यानी कुड़ा कलेक्शन के साथ ही बैग का वितरण भी चल रहा है. गौरतलब है कि बायो मेडिकल वेस्ट एक बड़ी चुनौती है. बता दें कि बायो मेडिकल वेस्ट मरीजों के घर से निकला वेस्ट होता है. नॉर्थ दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली के कुल 272 वार्ड में वीकेंड कर्फ्यू में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement