
बीजेपी सरकार के गठन के बाद दिल्ली प्रशासन में पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा है. करीब 80 दिनों तक कोई बदलाव न कर पाने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ने अब 42 वरिष्ठ IAS और DANICS अफसरों के तबादले कर दिए हैं.
इस तबादले की सूची में कई प्रमुख सचिव, आयुक्त और विभाग प्रमुख शामिल हैं. वित्त सचिव, परिवहन आयुक्त, स्वास्थ्य सचिव, पर्यावरण सचिव और संभागीय आयुक्त जैसे अहम पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में दिल्ली सरकार के वित्त और राजस्व विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष चंद्र वर्मा भी शामिल हैं, जिन्हें जम्मू-कश्मीर स्थानांतरित कर दिया गया है. 1995 बैच के आईएएस अधिकारी, पर्यावरण और वन के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार सिंह को भी जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया है, जबकि 1999 बैच के आईएएस अधिकारी और सतर्कता विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार को मिजोरम ट्रांसफ कर दिया गया है.
लंबित था फेरबदल
यह प्रशासनिक फेरबदल लंबे समय से लंबित था क्योंकि दिल्ली में कई अफसरों की नियुक्ति और बाहर स्थानांतरण की प्रक्रिया पिछले महीनों से रुकी हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, ये तबादले शासन को नई दिशा देने और कामकाज में तेजी लाने की मंशा से किए गए हैं. सरकार की कोशिश है कि नई टीम के जरिए विभागों की कार्यप्रणाली को प्रभावी और जवाबदेह बनाया जाए.

कुछ अधिकारियों को दिल्ली से बाहर अन्य केंद्र शासित प्रदेशों में भेजा गया है. नई टीम के जरिए सरकार का लक्ष्य है जवाबदेही और दक्षता सुनिश्चित करना है. नौकरशाही और पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बीच टकराव को देखते हुए यह फेरबदल तय माना जा रहा था.

AAP सरकार अक्सर नौकरशाही तंत्र पर स्वतंत्र रूप से काम करने का आरोप लगाती रही है, जिसमें कथित तौर पर कैबिनेट से परामर्श किए बिना पोस्टिंग और ट्रांसफर का प्रबंधन किया जाता था.