scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर एक्टिव हुआ कच्छा बनियान गिरोह, CCTV में हुआ कैद

देश की राजधानी दिल्ली में कच्छा बनियान गिरोह का एक फिर आतंक छा गया है. सीसीटीवी कैमरों में इस गिरोह का कारनामा कैद हो गया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

देश की राजधानी दिल्ली में कच्छा बनियान गिरोह का आतंक एक फिर छा गया है. इस गिरोह का कारनामा सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया.

कच्छा बनियान गिरोह एकबार फिर देश की राजधानी दिल्ली में एक्टिव हो गया है. बुराड़ी इलाके में घूम रहा यह खतरनाक गिरोह उस समय भाग खड़ा हुआ जब कई जगहों पर लोग एकसाथ जाग गए. गिरोह की हरकतें कई जगह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.

इस बार गिरोह के हाथों में रिवॉल्वर दरात जैसे हथियार देखे गए हैं. गिरोह के सदस्यों ने सर्दी की वजह से गर्म पायजामी और कंबल ओढ़े हुए हैं. यह गिरोह नंगे पांव घूम रहा है.

कच्छा बनियान गिरोह की दहशत इतनी बढ़ गई है कि कई इलाकों में लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं. लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से खासे नाराज हैं.

बुराड़ी इलाके में वारदात को अंजाम देने पहुंचा कच्छा बनियान गिरोह को 10-12 लोगों ने देख लिया. जिन लोगों ने शुरुआत में इस गिरोह को देखा उन्हें तो जान से मारने की धमकी देकर गिरोह वालों ने डरा दिया. लेकिन जैसे ही लोग इकट्ठा हुए तो गिरोह भाग खड़ा हुआ. यह पूरी घटना CCTV कैमरों में कई जगह कैद हो गई.

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस को कॉल की गई, पुलिस एक घंटे बाद आई मामला दर्ज भी नहीं किया और ना ही गश्त पर कोई ध्यान है. अब गांव के लोग पूरी-पूरी रात जागकर डर में बिताते हैं और पूरा गांव में दहशत है. पुलिस के लचर रवैये के बाद अब गांव के लोग खुद बारी-बारी से गांव में पहरा दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement