गाजियाबाद पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो कॉलेज यूनिफॉर्म पहनकर गाड़ियों की चोरी किया करता था. पुलिस ने गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 22 मोटर साइकिलें बरामद की हैं. यह गिरोह बड़ा ही शातिर है और ऑन डिमांड भी महंगी बाइक्स पर हाथ साफ करता था. इस गैंग की एक वारदात सीसीटीवी मे भी कैद हुई थी और पुलिस को इस गिरोह की लंबे वक्त से तलाश थी.
पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है. इसमें इस गैंग को एक इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर से एक बाइक चुराने की कोशिश करते रिकार्ड किया गया है. हालांकि इस फुटेज में यह भी दिखा कि ये गैंग उस बाइक को स्टार्ट नहीं कर सका तो उसे वहीं छोड़कर दूसरी बाइक पर किस्मत आजमाई और उसे उड़ा ले गए. गाजियाबाद की कविनगर और विजय नगर पुलिस ने साझा अभियान में सोमवार को मोटरसाइकिल चोर इस गैंग का पर्दाफाश करके चोरी की 22 बाइक बरामद की.
इस गिरोह के ज्यादातर बदमाश 18 से 22 साल के हैं जो कॉलेज ड्रेस पहनकर स्टूडेंट बन जाते थे और कॉलेज की पार्किंग से बड़ी आसानी से बाइक उड़ा ले जाते थे. लेकिन अगर ये किसी मॉल से चोरी करते थे तो उसी हिसाब से कपड़े बदल लेते थे. पुलिस के मुताबिक ये अन्तर्राज्यीय गिरोह है, जो ऑन डिमांड बइकों की चोरी करते थे. ये लोग गाजियाबाद ही नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.