scorecardresearch
 

Delhi: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा पर उठे सवाल

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर 8 के पास रविवार रात एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. विश्वविद्यालय ने घटना की निंदा करते हुए 'जीरो टॉलरेंस' नीति दोहराई है. वहीं छात्र संगठन AISA ने सुरक्षा में बड़ी चूक और लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर 8 पर छात्रा से छेड़छाड़ (सांकेतिक तस्वीर)
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर 8 पर छात्रा से छेड़छाड़ (सांकेतिक तस्वीर)

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में रविवार रात एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना विश्वविद्यालय के गेट नंबर 8 के पास हुई. छात्रा की शिकायत पर विश्वविद्यालय की प्रॉक्टोरियल और सुरक्षा टीमों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है.

जामिया प्रशासन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है. विश्वविद्यालय ने कहा कि आरोपी को तुरंत पकड़ा गया और वरिष्ठ अधिकारी लगातार कैंपस का दौरा कर रहे हैं ताकि छात्रों, विशेष रूप से महिलाओं को सुरक्षित माहौल का भरोसा दिलाया जा सके. प्रशासन ने महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा पर 'जीरो टॉलरेंस' नीति दोहराई है.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा से छेड़छाड़

इसी बीच ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. AISA का आरोप है कि छेड़छाड़ की घटना सुरक्षा कर्मियों के सामने हुई लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. संगठन ने पिछले महीने गर्ल्स हॉस्टल में हुई सुरक्षा चूक का भी हवाला देते हुए प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया.

प्रशासन ने जीरो टॉलरेंस नीति दोहराई

AISA ने पारदर्शी जांच, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और लापरवाह सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ भी जवाबदेही तय करने की मांग की है. संगठन ने कहा कि सुरक्षा हर छात्र का अधिकार है, कोई विशेषाधिकार नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement