scorecardresearch
 

Trade Fair का टिकट कितने का है? पार्किंग और एंट्री कहां से...जानें ट्रेड फेयर से जुड़े हर सवाल का जवाब

Delhi Trade Fair: अगर आप भी वीकेंड पर ट्रेड फेयर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके मन में कई सवाल आ सकते हैं. जैसे बच्चों का टिकट कितने का होगा.  अगर अपनी गाड़ी से ट्रेड फेयर जाना चाहते हैं तो पार्किंग कहां होगी और अगर दिल्ली मेट्रो से ट्रेड फेयर जाना है तो प्रगति मैदान में किस गेट से एंट्री होगी. आइए जानते हैं ट्रेड फेयर से जुड़े कई सवालों के जवाब.

Advertisement
X
Trade Fair 2022 (Photo-Twitter)
Trade Fair 2022 (Photo-Twitter)

International Trade Fair 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला यानी इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2022) चल रहा है. 14 नवंबर से शुरू हुआ ट्रेड फेयर 27 नवंबर तक चलेगा. जिसमें आज शनिवार (19 नवंबर) से आम लोगों को एंट्री मिलेगी. बता दें कि इससे पहले 14 से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस से जुड़े लोगों और स्‍पेशल पास वालों को ही ट्रेड फेयर में जाने की अनुमति थी. 

आज यानी 19 नवंबर से ट्रेड फेयर में कोई भी व्यक्ति टिकट लेकर ट्रेड फेयर में जा सकता है. इस साल फेयर में लगभग 2,500 घरेलू और विदेशी प्रोडक्ट की प्रदशर्नी है. जिसमें ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों के एक्जीबिटर्स शामिल हैं. लद्दाख की लोक संस्कृति को दिखाता हुआ केंद्र शासित प्रदेश का पवेलियन पहली बार मेले का हिस्सा बना है. 19 से 27 नवंबर के बीच, ट्रेड फेयर में भारी भीड़ उमड़ने की उम्‍मीद है. अगर आप भी वीकेंड पर ट्रेड फेयर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके मन में कई सवाल आ सकते हैं. जैसे बच्चों का टिकट कितने का होगा.  अगर अपनी गाड़ी से ट्रेड फेयर जाना चाहते हैं तो पार्किंग कहां होगी और अगर दिल्ली मेट्रो से ट्रेड फेयर जाना है तो प्रगति मैदान में किस गेट से एंट्री होगी. आइए जानते हैं ट्रेड फेयर से जुड़े कई सवालों के जवाब.

Advertisement

> ट्रेड फेयर दिल्ली में कहां लगा है? 
नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में 41वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2022) चल रहा है. 

> ट्रेड फेयर में एंट्री की टाइमिंग क्या है?
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी।

> ट्रेड फेयर का टिकट कितने रुपये का है?
ट्रेड फेयर में एंट्री के लिए 80 रुपये जबकि बच्चे के टिकट के लिए 40 रुपये देने होंगे. वहीं, वीकेंड पर ट्रेड फेयर में जाने के लिए व्यस्क के टिकट के लिए 150 रुपये और बच्चे के टिकट के लिए 60 रुपये टिकट निर्धारित हैं.

> ट्रेड फेयर का टिकट कहां से मिलेगा?
प्रगति मैदान में टिकट खरीदने का कोई काउंटर नहीं है. ट्रेड फेयर की ऑफिशल वेबसाइट indiatradefair.com.iitf पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा 67 मेट्रो स्टेशनों से भी सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट खरीदे जा सकते हैं.

> किन मेट्रो स्‍टेशन पर मिलेगा ट्रेड फेयर का टिकट?

  • रेड लाइन में 9 स्टेशन
  • येलो लाइन के 11 स्टेशनों
  • ब्लू लाइन के सबसे ज्यादा 24 स्टेशनों
  • ग्रीन लाइन के 3 स्टेशन
  • वॉयलेट लाइन के 8 स्टेशन
  • पिंक लाइन के 5 स्टेशन
  • मजेंटा लाइन के 5 स्टेशन
  • ग्रे व ऑरेंज लाइन के एक-एक स्टेशन

> कौन से मेट्रो स्टेशन से खरीद सकते हैं ट्रेड फेयर का टिकट?

Advertisement
  • रेड लाइन: शहीद स्थल नया बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम, रिठाला.
  • येलो लाइन: समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, हुडा सिटी सेंटर. 
  • ब्लू लाइन: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंबा, आरके आश्रम, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार.
  • ग्रीन लाइन: पंजाबी बाग, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर होशियार सिंह.
  • वायलेट लाइन: कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंदपुरी, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़.
  • पिंक लाइन: मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर, मयूर विहार-I, वेलकम, शिव विहार.
  • मजेंटा लाइन: जनकपुरी पश्चिम, पालम, मुनिरका, हौज खास, बॉटनिकल गार्डन.
  • ग्रे लाइन: ढांसा बस स्टैंड।
  • एयरपोर्ट लाइन: द्वारका सेक्टर-21
  • ट्रेड फेयर में एंट्री कौन से गेट से होगी?

प्रगति मैदान के गेट नं. 4 और 10 के रास्ते आम जनता के लिए मेले में प्रवेश मिलेगा. बिजनेस डे में आने वाले विजिटर्स के लिए गेट नं. 5 भी खुलेगा. 

> ट्रेड फेयर में कौन से गेट से जाएं?

  • गेट नंबर 1, 4, 10, 11 और क्राफ्ट म्यूजियम से आम लोगों की एंट्री.
  • गेट नंबर 5A, 5B पर एंट्री नहीं मिलेगी.
  • ट्रैक्सी और ऑटो की सुविधा गेट नंबर 4 पर मिलेगी.
  • 6 बजे के बाद ट्रेड फेयर में एंट्री नहीं मिलेगी.

पार्किंग की क्या व्यवस्था?

Advertisement

मथुरा रोड और भैरो मार्ग पर पार्किंग की इजाजत नहीं दी गई है. वहीं, शेहशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर भी पार्किंग की इजाजत नहीं दी गई है. हालांकि, शनिवार और रविवार को लोगों को भैरों मंदिर पार्किंग, भैरों रोड, चिड़िया घर और भगवान दास रोड पर पार्किंग की इजाजत मिलेगी.

विशेष सुविधा का भी इंतजाम
सीनियर सिटीजन को प्रगति मैदान में अंदर ट्रेड फेयर में जाने के लिए गेट नं. 4 और 10 से ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी. वहीं, दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर की सुविधा मिलेगी.

 

 

Advertisement
Advertisement