scorecardresearch
 

हवा की बदली दिशा, ला नीना भी नही आएगा काम, बढ़ सकता है दिल्ली का प्रदूषण स्तर

मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर और दिसंबर में ला नीना बनने की संभावना है. आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि ला नीना आमतौर पर सर्दियों के दौरान उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट से जुड़ा होता है.

Advertisement
X
Delhi Pollution
Delhi Pollution

दिवाली की शाम से चलने वाली हवाओं की वजह से प्रदूषण का जो स्तर Severe से Very severe सीवियर हो जाता था वह दिखाई नहीं दिया. ये सब कुछ हुआ क्योंकि उत्तर पश्चिम दिशा से हवाएं लगातार चल रही हैं और कई दिनों से हवा का यही डायरेक्शन लगातार बना हुआ है. हवा की रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा है. हालांकि, दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी भी Very Poor कंडीशन में बना हुआ है. 

बड़े बदलाव के रूप में हवाओं की रफ्तार अब कम होगी और इसकी दिशा भी बदलेगी. बीते 3 नवंबर की शाम से हवाओं की दिशा दक्षिण पूर्वी हो चुकी है और रफ्तार भी कम हो गई है. पराली का धुआं नहीं होगा, लेकिन लोकल पॉल्यूशन बढ़ सकता है. स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया कि प्रदूषण में वृद्धि देखने को मिलेगी इसके पीछे हवा की स्पीड कम होना और प्रदूषण कारी तत्वों का इकट्ठा होना है. 

ला नीना का दिल्ली के प्रदूषण पर असर

पिछले साल इसी दौरान अल नीनो था, लेकिन इस साल ला नीना भी नहीं बना है. स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत का कहना है कि ला नीना बनने वाला है, जो काफी कमजोर बनेगा. यानी प्रदूषण पर ला नीना का भी कोई असर नहीं पड़ेगा. सिर्फ हवा की रफ्तार का ही असर पड़ता है. हवा की स्पीड या बारिश ही दिल्ली को कुछ राहत दिला सकती है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक कोई भी बड़ा वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं आ रहा है, जो दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश करवा दे. अगर बारिश हो जाती है तभी प्रदूषण कम हो सकेगा. हालांकि, अभी तक इसकी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. हवाओं की रफ्तार कम होना और बारिश का ना होना दो फैक्टर हैं, जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम Very Poor कैटेगरी में बना हुआ है. 

Advertisement

ला नीना पर मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर और दिसंबर में ला नीना बनने की संभावना है. आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि ला नीना आमतौर पर सर्दियों के दौरान उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट से जुड़ा होता है. अनुकूल परिस्थितिया होने के बावजूद ला नी ना की स्थिति अभी तक विकसित नहीं हुई है. दरअसल ला नीना का सीधा कनेक्शन सर्दियों से है. यही वजह है कि अभी तक बीते अक्टूबर और नवंबर में गर्मी भी पड़ रही है. 

7 में से 1 वैदर मॉडल ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया की वेदर एजेंसी ने अपने ताजा क्लाइमेट ड्राइवर अपडेट में कहा है कि 7 में से केवल एक वेदर मॉडल ने इस बात की संभावना जाहिर की है कि नवंबर से फरवरी की अवधि में ला नी ना एक्टिव हो सकता है. साल 2020 से 2023 तक लगातार 3 साल ला नीना का प्रभाव देखा गया, जिसकी वजह से दुनिया के कई हिस्सों में बड़े मौसमी बदलाव दिखे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement