scorecardresearch
 

Delhi Metro News: दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की कवायद शुरू, DMRC ने दी जानकारी

दिल्ली मेट्रो ने येलो लाइन के हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के नाम को बदलने का फैसला किया है. इसी निर्णय को लागू करने के सिलसिले में सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आइए जानते हैं क्या होगा इसका नया नाम.

Advertisement
X
Delhi Metro Yellow Line (Representational Image)
Delhi Metro Yellow Line (Representational Image)

दिल्ली मेट्रो के हुड्डा सिटी सेंटर स्टेशन का नाम बदलने जा रहा है. इसका नाम अब  गुरुग्राम सिटी सेंटर रखने का निर्णय लिया गया है. हुड्डा सिटी सेंटर येलो लाइन का मेट्रो स्टेशन है. ये स्टेशन हरियाणा के गुरुग्राम में आता है. इसी निर्णय को लागू करने के सिलसिले में सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है. DMRC ने ट्वीट में बताया कि येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने का निर्णय लिया गया है. सूत्रों की मानें तो केंद्र और हरियाणा सरकार दोनों की ओर से हुड्डा सिटी सेंटर के नाम को बदलने का अनुरोध किया गया था. 

हुडा सिटी सेंटर दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर एक टर्मिनल स्टेशन है. यह गुरुग्राम में स्थित है. नोएडा और दिल्ली को ये स्टेशन गुरुग्राम से जोड़ता है. राजीव चौक से येलो लाइन की मेट्रो पकड़कर लोग हुड्डा सिटी सेंटर जाते हैं. बता दें, साल 2016 में गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम रखा गया था. गुरुग्राम देश और दुनिया भर में एक औद्योगिक, सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर और कंपनियों के केंद्र के रूप में जाना जाता है. अनेक विदेशी कंपनियों और प्रमुख देशी कंपनियों के कार्यालय यहां स्थित हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement