scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में तेज बारिश से सड़कें-अंडरपास सब जलमग्न, जगह-जगह ट्रैफिक जाम

Delhi-NCR Rain: भारी बारिश के कारण दिल्ली-NCR के कई इलाकों की सड़कें लबालब हैं, जलभराव की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त है. सुबह में घर से निकलने वाले लोगों को बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
बारिश के कारण सड़कों पर लगा जाम (फोटो-PTI)
बारिश के कारण सड़कों पर लगा जाम (फोटो-PTI)

देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं.

जलभराव की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त है. सुबह घर से निकलने वाले लोगों को बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई जगहों पर जलभराव के कारण जाम की भी स्थिति है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज (मंगलवार) दोपहर तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न

दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव तो मानो दिल्लीवालों के लिए अब आम बात हो चुकी है. बुराड़ी इलाके में भी कई सड़के बारिश के पानी से लबालब हैं. पानी इतना ज्यादा भरा हुआ है कि सड़क दिखाई तक नहीं दे रही. कई जगहों पर गड्ढे हैं और पानी भरने की वजह से वह गड्ढे भी सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से हादसों का भी खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है.

Advertisement

दिल्ली के आईटीओ, धौला कुआं, नरैना, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा और रोहिणी में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जाम लगा है. दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की वजह से सुबह के समय ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ज़खीरा रेलवे अंडरपास, रोड नंबर 40 पर जलभराव के कारण आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए रूट डायवर्ट किया है. यात्रियों को प्रभावित हिस्से से बचने और सुगम यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 

IMD Alert in Delhi

बता दें कि दिल्ली में मॉनसून की बारिश का यह समय हर साल कुछ इसी तरह होता है.बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर पानी भरने की वजह से यातायात प्रभावित होता है.दिल्ली के पॉश इलाकों से लेकर आम सड़कें तक सब जलमग्न हो जाती हैं. हालांकि, बारिश से गर्मी और प्रदूषण में कमी आई है,जो दिल्ली के लिए राहत की बात है.

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 अंक नीचे है. वहीं, अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह 9 बजे संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement