दिल्ली के मुंडका इलाके में गुरुवार शाम एक गोदाम में आग लग गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें दूर-दूर तक देखा जा सकता था. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस गोदाम में आग लगी वह खेतों के बीच में स्थित था और केमिकल पदार्थों से भरा हुआ था. यह गोदाम करीब हजार गज में फैला हुआ है. तेज ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और इसमें कई बार धमाकों की भी आवाज सुनी गई.
यह भी पढ़ें: आग लगने के बाद भी दौड़ती रही बस, ड्राइवर ने किसी को जगाया नहीं... लखनऊ बस कांड में कहां हुई लापरवाही?
स्थानीय लोगों ने सबसे पहले आग की सूचना दमकल विभाग को दी. देखते ही देखते चारों ओर धुएं का घना गुबार फैल गया और आसपास के इलाके को खाली कराना पड़ा.
इलाके में इस तरह के कई और गोदाम भी हैं. फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन वे पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. गोदाम में रखे रसायनों की प्रकृति को देखते हुए आग पर पूरी तरह काबू पाने में वक्त लग सकता है.
बताया जा रहा है कि इलाके में इस तरह के कई और भी अवैध गोदाम है.कहा जा रहा है कि कुछ मवेशी भी आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं जिन्हें फायर ब्रिगेड की मदद से बचा लिया गया. इस घटना ने फिर से औद्योगिक और आवासीय इलाकों में खतरनाक केमिकल गोदामों के संचालन को लेकर सुरक्षा सवाल खड़े कर दिए हैं.