scorecardresearch
 

16 लाख रुपये के किराये के मकान में रहेंगे कपिल सिब्‍बल, 1 अगस्‍त से पहले खाली करेंगे सरकारी आवास

पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल बहुत जल्द लुटियंस दिल्ली में लग्‍जरी आवास में शिफ्ट होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस बंगले का किराया 16 लाख रुपये प्रति महीना है.

Advertisement
X
कपिल सिब्‍बल
कपिल सिब्‍बल

पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल बहुत जल्द लुटियंस दिल्ली में एक लग्‍जरी आवास में शिफ्ट होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस बंगले का किराया 16 लाख रुपये प्रति महीना है.

दिल्‍ली के जोरबाग में यह बंगला 1,250 स्क्वेयर यार्ड में फैला है. इस बंगले के मालिक बिजनेसमैन सिद्धार्थ सरीन हैं, सरीन एमार एमजीएफ के प्रमोटर श्रवण गुप्ता के जानने वाले हैं. कपिल सिब्‍बल और सिद्धार्थ ने इस घर के बारे में पुष्टि की है, लेकिन किराये की किसी भी बात से इंकार किया है.

इस डील को जानने वाले लोगों के मुताबिक, सरीन ने बंगले के लिए 18 लाख की मांग की थी और आखिर में 16 लाख में बात तय हई. 16 लाख रुपये किराये के साथ यह बंगला दिल्‍ली के सबसे महंगे किराये के मकानों में शामिल होगा. नवंबर 2013 में मुंबई के बिजनेसमैन और चंद्रशेखर सरकार में मंत्री रहे कमल मोरारका ने 18 लाख महीना पर एक बंगला किराये पर दिया था.

कपिल सिब्बल ने बताया कि वह तीन मूर्ति रोड पर मौजूद अपना सरकारी बंगला अगस्‍त से पहले खाली कर देंगे. सिब्‍बल अपने नए घर में 1 अगस्त को शिफ्ट करेंगे. उन्होंने बताया, 'मैं पहले ही मंत्रालय को पत्र लिख चुका हूं कि 1 अगस्त से पहले यह घर खाली कर दूंगा. मैं जल्द से जल्द इस बंगले से बाहर आ जाना चाहता हूं.'

Advertisement

उल्‍लेखनीय है कि पिछली सरकार के मंत्रियों समेत कुल 265 लोकसभा सांसदों को चुनाव हारने के बाद इस महीने के आखिर तक अपना सरकारी आवास छोड़ने को कहा गया है. इनके आवास खाली करते ही 316 नए सांसदों को जगह दिलाई जाएगी. सिब्बल के अलावा कई और पूर्व एमपी किराये पर बंगला ढूंढ रहे हैं.

लुटियंस जोन से पीएम आवास, राष्ट्रपति भवन और तमाम सरकारी ऑफिस बेहद नजदीक हैं. यही वजह है कि अधिकांश मंत्री इसी इलाके में घर ढूंढ़ते हैं. लक्ष्मी निवास मित्तल, के पी सिंह, सुनील मित्तल, शशि और रवि रुइया, मलविंदर और शिविंदर सिंह, अनलजीत सिंह, नवीन जिंदल जैसे देश के कई बड़े बिजनेसमैन के पास लुटियंस जोन में बंगले हैं.

Advertisement
Advertisement