कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात के बहुचर्चित जासूसी कांड की जांच के लिए जल्द ही जज नियुक्त कर दिया जाएगा.
सिब्बल ने कहा कि यूपीए सरकार इस कांड की जांच के लिए 16 मई से पहले एक जज नियुक्त कर देगी ताकि इस केस की निष्पक्ष जांच हो सके. मालूम हो कि 16 मई को ही नौ चरणों में हुए लोकसभा चुनावों का परिणाम आएगा.
सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज से संपर्क साध चुकी है. और यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी हाईकोर्ट के जज कमीशन के अध्यक्ष होंगे.
सिब्बल का यह बयान बीजेपी नेता अरुण जेटली के उस बयान के बाद आया है, जिसमें जेटली ने कहा था कि वो आश्चर्यचकित होंगे की कोई जज इस कांड की जांच के लिए सहमति जता देता है.
जेटली ने कहा था कि केंद्र सरकार ने इस कांड की जांच के लिए कई जजों से संपर्क साधा, लेकिन सबने इससे इनकार कर दिया. गौरतलब है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार के ऊपर एक महिला आर्किटेक्ट की जासूसी का आरोप लग रहा है.