scorecardresearch
 

Delhi Rain: झमाझम बारिश और तेज हवाओं के साथ हुई दिल्ली-NCR की सुबह, सड़कों पर भरा पानी

दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में मॉनसून ने तो अपने तय समय (30 जून) से पहले ही दस्तक दे दी थी. लेकिन अभी तक यहां अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली थी. उम्मीद है कि आज की बारिश से दिल्ली-NCR में अब मॉनसूनी बरसात का सिलसिला शुरू हो गया है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज (7 जुलाई) सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और बारिश से हुई. सुबह करीब 5 बजे से ही बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही थी, माहौल ऐसा था कि मानो बादल बरसने को बेकरार हों. कुछ देर बाद करीब 5.30 बजे से पहले हल्की बारिश और फिर तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश शुरू हो गई.

दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में मॉनसून ने तो अपने तय समय (30 जून) से पहले ही दस्तक दे दी थी. लेकिन अभी तक यहां अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली थी. उम्मीद है कि दिल्ली-NCR में अब मॉनसूनी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग की माने तो आज सुबह के समय बिजली के साथ तूफान और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. अब हालत ये हैं कि कई इलाकों में जलजमाव हो गया. ऑफिस के समय ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है.

वहीं, पूरे दिन आज ऐसा ही मौसम बना रहने के आसार हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अगले दिन भी बारिश के साथ आंधी के आसार बने हुए हैं लेकिन इसकी तीव्रता में कमी देखी जा सकती है.

Advertisement

बता दें कि देश के अन्य हिस्सों में पहाड़ से लेकर मैदान तक इन दिनों तबाही मची हुई है. पहाड़ों पर लैंडस्लाइड से आफत है. रास्ते बंद पड़े हैं, घरों को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं मैदानी इलाकों में उफनते नदी-नाले संकट बन गए हैं. पहाड़ी राज्यों का हाल बहुत बुरा है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement