देश की राजधानी दिल्ली में 27 दिसंबर को कई क्षेत्रों में जल की आपूर्ति प्रभावित रहने वाली है. लोगों को जल संकट से जूझना पड़ सकता है. ये सब इसलिए होगा क्योंकि 27 दिसंबर को दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा. उस दिन भूमिगत जलाशयों और पंपिंग स्टेशनों को साफ किया जाएगा.
दिल्ली में 27 दिसंबर को जल संकट
जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि दिल्ली के कुछ पॉर्श इलाके और कई दूसरे क्षेत्रों में एक दिन के लिए पानी का संकट रह सकता है. लेकिन इस चुनौती से निपटने के लिए टैंकों का इंतजाम पहले ही कर लिया गया है. लोगों को पानी के टैंक उपलब्ध रहेंगे, वहीं कुछ नंबरों पर कॉल कर जरूरत के मुताबिक और पानी का इंतजाम किया जा सकता है.
टैंकों का रहेगा पर्याप्त इंतजाम
जिन क्षेत्रों में पानी का संकट रह सकता है वो कुछ इस प्रकार हैं- कालकाजी, पंचशील एनक्लेव, मयूर विहार फेस 2, अकबर रोड, सरोजनी नगर, अशोका होटल, शांति पाथ, सफदरगंज, रेस कोर्स, सूजन सिंह पार्क, संसद भवन लाइब्रेरी. इससे पहले भी कई मौकों पर राजधानी में जल संकट देखने को मिला है. कभी सफाई कार्यक्रम तो कभी कोई दूसरी समयस्या की वजह से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. अब इस बार भी चुनौती जरूर है लेकिन प्रशासन दावा कर रहा है कि हर इंतजाम पहले से कर लिए गए हैं. इस बार लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. पर्याप्त मात्रा में हर क्षेत्र में पानी की सप्लाई कर दी जाएगी.
अभी के लिए टैंकर का इंतजाम 26473720/26449877, 22727812 जैसे नंबरों पर कॉल कर किया जा सकता है.