scorecardresearch
 

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज पीएम मोदी की रैली, कई रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ लीजिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

प्रधानमंत्री मोदी आज (बुधवार), 22 मई को शाम 6 बजे रैली को संबोधित करने के लिए द्वारका सेक्टर-14, वेगास मॉल के सामने डीडीए पार्क जाएंगे. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.

Advertisement
X
Delhi Traffic Police
Delhi Traffic Police

दिल्ली में मौसमी पारे के साथ-साथ इन दिनों सियासी पारा भी अपने शबाब पर है. देश की राजधानी में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. इसी के चलते खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों में लगे हैं. आज (बुधवार), यानी 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में रैली है. इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

एडवाइजरी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम 6 बजे रैली को संबोधित करने के लिए द्वारका सेक्टर-14, वेगास मॉल के सामने डीडीए पार्क जाएंगे. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. जिससे आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

दिल्ली पुलिस की सलाह में कहा गया है कि ट्रैफिक को इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी-पॉइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक, राजपुरी क्रॉसिंग आदि से डायवर्ट किया जाएगा.

इन रास्तों से बचने की अपील

लोगों से अपील की गई है कि द्वारका रोड नंबर 201, एनएसयूटी टी-पॉइंट से वेगास मॉल तक पीपल चौक, रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 से बचकर निकलें.

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा प्लान करें. मोटर चालकों को धैर्य रखने, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करने और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

Advertisement

बता दें कि शनिवार (18 मई) को मोदी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में रैली की थी. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement