
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर देश की राजधानी दिल्ली पर होने लगा है. आज, 15 दिसंबर को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ. दिल्ली में इस मौसम में पहली बार पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मैदानी इलाकों में हिसार सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
इसके अलावा बरेली में तापमान 4.6 दर्ज किया गया. फिर सफदरजंग में तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया. बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया और उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
पंजाब में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह साढ़े आठ बजे पंजाब के पटियाला में विजिबिलिटी 25, अमृतसर में 50, असम के गुवाहाटी में 200, त्रिपुरा के कैलाशहर में 500, दिल्ली के पालम और सफदरजंग में भी विजिबिलिटी 500 रही.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है.