
राजधानी दिल्ली में ठंड ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. गुरुवार (23 नवंबर) को दिल्ली का न्यूनतम तापमान इस सीजन में पहली बार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा. कल दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है. हालांकि अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है.
ठंड के साथ प्रदूषण में भी बढ़त
मौसम विज्ञानियों ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह में हल्के से मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है. इसमें प्रदूषण धुंध के रूप में भी मोटी चादर देखने को मिल रही है. पिछले रविवार से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक हर दिन बढ़ता जा रहा है. आज भी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार दर्ज किया गया. दिल्ली में आज सुबह 7.30 बजे के वक्त औसत एक्यूआई 388 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
मौसम पर क्या है अपडेट

तापमान की बात की जाए तो आज दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 26 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं, शनिवार को एक बार फिर दिल्ली का तापमान एक डिजिट (9 डिग्री सेल्सियस) में आ सकता है. हालांकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से दिल्ली के तापमान में एक बार फिर बढ़त दर्ज की जाएगी और अगले हफ्ते सोमवार को हल्की बारिश देखी जा सकती है. इस बारिश से दिल्ली को प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
दिल्ली में क्यों बढ़ रहा प्रदूषण
बता दें कि दिल्ली में रविवार से हर दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में बढ़त दर्ज की जा रही है. गुरुवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 390 रहा और बुधवार को एक्यूआई 394, मंगलवार को 365, सोमवार शाम 4 बजे 348 और रविवार को 301 दर्ज किया गया था.
अनुकूल हवा की गति और दिशा के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बाद, केंद्र द्वारा शनिवार को रैखिक परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य और दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध सहित कड़े प्रतिबंध हटा दिए गए, जिसके बाद AQI स्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है.