दिल्ली में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. अप्रैल के महीने में ही लोग गर्मी से परेशान हैं. दिन में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जा रही है. भारत मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार की रात को राजधानी में तीन सालों का सबसे ऊंचा न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. रात को तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा रहा. इससे पहले अप्रैल 2022 में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था.
दिन में पड़ रही है प्रचंड गर्मी
अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ने से जनसाधारण की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तापमान की बढ़ोतरी से सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को धूप में बाहर न निकलने और ज्यादा पानी पीने की सलाह दी है.
रविवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. ह्यूमिडिटी 38 फीसदी से 63 फीसदी के बीच रही.
यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी में पेट को ठंडा रखते हैं ये फूड्स, पाचन भी रहता है दुरुस्त
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुमान जताया है कि सोमवार को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. आसमान में थोड़े बहुत बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में
दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) रविवार शाम 4 बजे 140 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है.
हीट एक्शन प्लान को लेकर बैठक
दिल्ली सचिवालय में सोमवार को हीट एक्शन प्लान को लेकर बड़ी बैठक का आयोजन होना है. इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहेंगी.