scorecardresearch
 

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश लेकिन प्रदूषण से राहत नहीं, AQI आज भी 'बेहद खराब'

दिल्ली में बारिश भी प्रदूषण पर बेअसर होती नजर आ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 371 बना हुआ है, जो कल शाम से लगातार बढ़ रहा है. कल (26 दिसंबर) शाम 4 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 345 था. इसके बाद सुबह 6 बजे ये बढ़कर 365 पहुंचा जो अब 371 हो गया.

Advertisement
X
delhi rainfall update
delhi rainfall update

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना हुआ है. आमतौर पर बारिश और हवाओं के साथ इसमें कुछ राहत देखने को मिलती है लेकिन आज ये राहत भी मिलती नजर नहीं आ रही है. दरअसल, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तड़के सुबह से हल्की बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी है.

बारिश और न्यूनतम तापमान में बढ़त

इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़त देखने को मिली है यानी ठंड से कुछ राहत मिली है लेकिन प्रदूषण में कोई राहत नहीं देखी जा रही. बता दें कि सर्दियों में पश्चिमी विक्षोभ से हो रही बारिश के दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़त और अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जाती है. हालांकि ये सिस्टम गुजर जाने के बाद न्यूनतम तापमान में कमी और अधिकतम तापमान में बढ़त होती है.

प्रदूषण में भी इजाफा

प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 371 बना हुआ है, जो कल शाम से लगातार बढ़ रहा है. कल (26 दिसंबर) शाम 4 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 345 था. इसके बाद सुबह 6 बजे ये बढ़कर 365 पहुंचा जो अब 371 हो गया.

Advertisement

    कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

    दिल्ली के इलाके मंगलवार सुबह का AQI
    अलीपुर 342
    आनंद विहार 398
    अशोक विहार 390
    आया नगर 360
    बवाना 407
    बुराड़ी 355
    मथुरा रोड 417
    चांदनी चौक 315
    DTU 296
    डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 397
    द्वारका सेक्टर-8 412
    IGI एयरपोर्ट (T3) 340
    दिलशाद गार्डन 200
    आईटीओ 380
    जहांगीरपुरी 389
    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 371
    लोधी रोड IITM 316
    लोधी रोड IMD 345
    मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 391
    मंदिर मार्ग 367
    मुंडका 413
    द्वारका एनएसआईटी 310
    नजफगढ़ 389
    नरेला 360
    नेहरू नगर 444
    नॉर्थ कैंपस 342
    ओखला फेस-2 428
    पटपड़गंज 404
    पंजाबी बाग 386
    पूसा DPCC 410
    पूसा IMD -
    आरके पुरम 410
    रोहिणी 376
    शादीपुर 360
    सिरीफोर्ट 409
    सोनिया विहार 380
    अरबिंदो मार्ग 361
    विवेक विहार 390
    वजीरपुर 392

    दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

    NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

    • ग्रेटर नोएडा- 287
    • गाजियाबाद- 268
    • नोएडा- 345
    • गुरुग्राम- 346
    • फरीदाबाद-270

    इन इलाकों में बारिश

    मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में सुबह के शुरुआती घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें हरियाणा के (बहादुरगढ़, गुरुग्राम) करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, सिवानी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल और हिसार, यूपी के शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, खेकड़ा और राजस्थान के सिधमुख, सादुलपुर, पिलानी, झुंझुनू, खैरथल, कोटपूतली शामिल हैं.

    Advertisement

    इसके अलावा एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, मानेसर, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ में बारिश होगी. हरियाणा के यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, फतेहाबाद, बरवाला, आदमपुर, सोहना, नूंह और यूपी के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़ व राजस्थान के भादरा, भिवाड़ी, तिजारा में बारिश की संभावना है.

    कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

    अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं. दिल्ली में फिलहाल ग्रैप के स्टेज 1 और 2 की पाबंदियां लागू हैं. 

     

    ---- समाप्त ----
    Live TV

    Advertisement
    Advertisement