देश की राजधानी नई दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, इस चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर दी है. मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
दिल्ली में कब होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 15 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 और 16 जून को नई दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश दर्ज की जाएगी. वहीं, तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी. 15 जून को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम तापमान 39 दर्ज किया जाएगा. वहीं, 16 जून को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 17 से 19 जून के बीच भी नई दिल्ली का तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा.

नोएडा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में बारिश के आसार नहीं हैं. वहीं, नोएडा के तापमान में भी कमी दर्ज नहीं की जाएगी. 18 और 19 जून को नोएडा में गरज के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो 15 और 16 जून को नोएडा में बारिश नहीं होगी. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
गाजियाबाद के मौसम का हाल
गाजियाबाद में भी 15 और 16 जून को बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. वहीं, इन दो दिनों में गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. 17 से 19 जून के बीच गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. 17 जून को बारिश के बाद भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
गुरुग्राम के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो गुरुग्राम में15 और 16 जून को आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 15 जून को गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 16 जून को अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 18 और 19 जून को गुरुग्राम में गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.