राजधानी दिल्ली के मुखर्जी (Delhi Mukherjee Nagar) नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक एक लड़की पर चाकू (knife) से हमला कर रहा है, जिससे लड़की को चोट आ गई. लड़की की हालत खतरे से बाहर है. वहीं पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, मुखर्जी नगर में यह घटना शुक्रवार 22 मार्च को हुई. जो युवक वायरल वीडियो में लड़की पर हमला करता दिख रहा है, उसका नाम अमन बताया जा रहा है. वह मुखर्जी नगर में इधर उधर घूमता रहता था. आसपास रहने वाले छात्र उसे पागल बोलकर अक्सर मजाक उड़ाते थे.
यह भी पढ़ें: प्रेमिका के छोड़े जाने गुस्साए प्रेमी ने किया चाकू से हमला, लोगों ने जमकर पीटा फिर किया पुलिस के हवाले
जिस लड़की पर युवक ने हमला किया, वो इस इलाके में लाइब्रेरी में पढ़ने आती थी. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि लड़की ने भी उसका मजाक उड़ाया था. उसने गुस्से में सब्जी की रेहड़ी से चाकू उठाकर उस पर हमला कर दिया.
आसपास के लोग करते रहे हमलावर को काबू करने की कोशिश
गनीमत रही कि इस हमले में लड़की को कोई गंभीर चोट नहीं आयी. ऐसे हमलों में अक्सर देखा जाता है कि हमलावर जब हमला कर रहा होता है तो आसपास के लोग डरकर भाग जाते हैं, लेकिन इस हमले के वक्त आसपास से गुजर रहे लोगों ने आरोपी को रोकने और पकड़ने की पूरी कोशिश की, जिस कारण हमलावर लड़की को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाया.