होली के मौके पर 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह से दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. इसके बाद मेट्रो का संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा. इस रूट में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा, 'होली के दिन, 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.'
DMRC के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे से सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं शुरू हो जाएंगी और फिर मेट्रो सामान्य समय अनुसार चलती रहेगी. यात्रियों को इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपने सफर की योजना बनाने की सलाह दी गई है.
दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन परियोजना में सुरंग बनाने का काम पूरा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने गोल्डन लाइन परियोजना के चौथे चरण के तहत किशनगढ़ और वसंत कुंज स्टेशनों के बीच सुरंग बनाने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर का हिस्सा है.
वसंत कुंज स्टेशन पर सुरंग खुदाई पूरी
DMRC के मुताबिक, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों और बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य मंत्री तोखन साहू की मौजूदगी में वसंत कुंज स्टेशन साइट पर सुरंग खोदने वाली मशीन (TBM) ने खुदाई का काम पूरा किया.
कितनी लंबी बनी सुरंग?
वसंत कुंज स्टेशन पर 91 मीटर लंबी TBM मशीन ने 1,550 मीटर लंबी सुरंग की खुदाई की. ऊपर और नीचे की आवाजाही के लिए दो समानांतर सुरंगें बनाई जा रही हैं. DMRC के अनुसार, दूसरी सुरंग का काम जून तक पूरा होने की उम्मीद है. यह परियोजना दिल्ली मेट्रो के विस्तार में एक अहम कदम है और इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.