scorecardresearch
 

Delhi: राज्यसभा में शपथ लेने से पहले हनुमान मंदिर पहुंचीं स्वाति मालीवाल, माथा टेक की पूजा-अर्चना

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने से पहले कनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.

Advertisement
X
मंदिर पहुंचीं स्वाति मालीवाल.
मंदिर पहुंचीं स्वाति मालीवाल.

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष रहीं स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir Connaught Place) जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली.

विपक्षी नेताओं के आरोपों के बीच स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद बन गई हैं. डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मेरे सक्रिय राजनीति में आने से मेरा परिवार डरा हुआ है, लेकिन वह सरकार से सवाल पूछने या इसके लिए जेल जाने से भी नहीं डरतीं.

अपने आवास पर एक इंटरव्यू में मालीवाल ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं एक कार्यकर्ता रही हूं और आगे भी रहूंगी. मैं जमीनी स्तर के मुद्दे उठाऊंगी, मैं इसके लिए उत्सुक हूं.

मंदिर पहुंचीं स्वाति मालीवाल.

मालीवाल ने कहा कि उन्होंने अब तक जो भी हासिल किया है, उस पर गर्व है. 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' आंदोलन की सबसे कम उम्र की कोर कमेटी सदस्य के रूप में शुरुआत की थी. उसके बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख बनीं.

स्वाति ने कहा- राज्यसभा मेरा लक्ष्य या महत्वाकांक्षा नहीं थी

Advertisement

मालीवाल ने कहा कि भगवान ने हमेशा मेरी रक्षा की है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं राज्यसभा पहुंचूंगी. यह मेरा लक्ष्य या महत्वाकांक्षा नहीं थी. हर क्षण इस देश की सेवा के लिए समर्पित होगा.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह एक कार्यकर्ता रही हैं, इसलिए वह महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाती रहेंगी. मालीवाल ने कहा कि वह संसद में बेरोजगारी और महंगाई पर भी सवाल उठाएंगी. इस साल के बजट से अपनी उम्मीदों पर स्वाति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसमें महिलाओं, किसानों, मजदूरों के लिए कुछ होगा.

मंदिर पहुंचीं स्वाति मालीवाल.

स्वाति बोलीं- महिलाओं की प्रतिनिधि के तौर पर संसद में जा रही हूं

स्वाति ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. अगर आप सरकार से सवाल करते हैं तो या तो आपको निलंबित कर दिया जाता है या आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है या जांच एजेंसियों को आपके पीछे भेज दिया जाता है. स्वाति ने कहा कि वह महिलाओं की प्रतिनिधि के तौर पर संसद में जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि अगर एक महिला संकल्प ले तो वह दूरगामी बदलाव ला सकती है. मैं अकेले संसद नहीं जा रही हूं, एक तरह से हर महिला मेरे माध्यम से संसद पहुंच रही है. मैं महिलाओं से मार्गदर्शन करने की अपील करती हूं. मैं डरी हुई नहीं हूं. ज्यादा से ज्यादा वे मुझे जेल में डाल देंगे. मैं मरने या धमकियों से नहीं डरती. मैं मरते दम तक लड़ती रहूंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement