scorecardresearch
 

Exclusive: 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' पर नहीं हुई कोई स्टडी, DPCC के पास नहीं कोई डेटा, इंडिया टुडे की RTI में खुलासा

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल सरकार रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चला रही थी. इस अभियान को एलजी वीके सक्सेना ने इस बार रोक दिया था. इसको लेकर इंडिया टुडे ने एक आरटीआई लगाई थी, जिसमें अभियान के रिजल्ट की हकीकत सामने आई. पता चला है कि दिल्ली सरकार की प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के पास इस अभियान को लेकर कोई डेटा नहीं है.  

Advertisement
X
दिल्ली में प्रदूषण (फाइल फोटो)
दिल्ली में प्रदूषण (फाइल फोटो)

दिल्ली में अक्टूबर महीने के बाद बढ़ते प्रदूषण की वजह से आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच विवाद बढ़ गया. दिल्ली में जब लोग जहरीली हवा में सांस लेते हैं तो आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल सरकार एलजी की प्रदूषण को लेकर नीतियों की आलोचना करते हैं. इंडिया टुडे ने विशेष रूप से एक आरटीआई का उपयोग किया है, जिसमें रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान की सच्चाई थी. 

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल सरकार रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चला रही थी. इस अभियान को एलजी वीके सक्सेना ने इस बार रोक दिया था. इसको लेकर इंडिया टुडे ने एक आरटीआई लगाई थी, जिसमें अभियान के रिजल्ट की हकीकत सामने आई. आरटीआई से पता चला कि दिल्ली सरकार की प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के पास इस अभियान को लेकर कोई डेटा नहीं है.  

आरटीआई में बताया कि गया दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के पास रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान से संबंधित कोई सूचना और स्टडी नहीं है. इसके अलावा इस अभियान के विज्ञापनों और अभियानों पर खर्च की गई राशि का आरटीआई में कोई जवाब नहीं दिया गया था. 

आरटीआई कार्यकर्ता अमित गुप्ता ने कहा कि मेरी आरटीआई पर जवाब चौंकाने वाला था. डीपीसीसी दिल्ली सरकार की नोडल एजेंसी है, जो इस अभियान को चला रही है. उसने इस पर कोई वैज्ञानिक अध्ययन नहीं किया है. इस अभियान पर डीपीसीसी ने बीते साल 10 करोड़ रुपये खर्च किए, बिना किसी वैज्ञानिक आधार पर. यह पैसा डीजल पर 25 पैसे प्रति लीटर पर उपकर द्वारा इकट्ठा किया जाता है. यह पैसा बर्बाद हो रहा है.  

Advertisement

दिल्ली सरकार की ओर से आया जवाब

इस आरटीआई से हुए खुलासे के बाद दिल्ली सरकार ने जवाब दिया है. आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि ये बहुत सामान्य सी बात है कि अगर कार को रेड लाइट पर बंद कर दिया जाए तो प्रदूषण कम हो जाएगा. यह स्कूलों में भी पढ़ाया जाता है. हम नहीं जानते कि एलजी को ये क्यों नहीं मिल रहा है. सामान्य ज्ञान के मुद्दों पर डेटा की कोई जरूरत नहीं है. 

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

वहीं प्रदूषण पर लगाने की आप सरकार की आधी-अधूरी नीतियों पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप केवल अपने कार्यों का प्रचार कर रहे हैं, लेकिन जमीन पर केवल भ्रष्टाचार है. जैसे ही उन्हें लगा कि प्रदूषण को रोकने में वो विफल हो गए तो उन्होंने दूसरों को दोष देना शुरू कर दिया. 

कांग्रेस ने फ्लाईओवर को लेकर AAP को घेरा

कांग्रेस ने दिल्ली में नागरिकों के जीवन के साथ हो रही राजनीति पर भी निशाना साधा. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने कहा कि यह दिल्ली के सीएम का एक और झूठ है. दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या वाहन नहीं सड़कों पर जाम की है. पिछले 7 साल में AAP द्वारा एक भी फ्लाईओवर परियोजना नहीं की गई है, जो यातायात की भीड़ को कम कर सकती है, जिससे अतिरिक्त उत्सर्जन होता है. हम इस मुद्दे को दिल्ली के लोगों तक ले जाएंगे. 

Advertisement

AAP ने एलजी आवास पर किया था प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान पर फाइलों को रोकने के लिए एलजी कार्यालय को दोषी ठहराया था. एलजी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया. एलजी ने भी अभियान को लेकर चिंता जताई थी क्योंकि आम आदमी पार्टी सरकार ने इस अभियान को लेकर शहर में हुए वायु गुणवत्ता में सुधार पर रिपोर्ट पेश नहीं की थी. विशेषज्ञ बताते हैं कि दिल्ली एनसीआर में होने वाले प्रदूषण में वाहनों का करीब 51 फीसदी योगदान है. इस पर कंट्रोल के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ शायद सही तरीका नहीं है. 

(इनपुट- अक्षय डोंगरे, राहुल गौतम) 

 

Advertisement
Advertisement