scorecardresearch
 

Delhi Pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, 300 के करीब AQI, कई इलाकों में स्थिति 'गंभीर'

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में कुछ इलाकों का AQI 300 से ऊपर पहुंच गया है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो आज, 18 अक्टूबर को दिल्ली का औसत AQI 293 मापा गया, जो खराब श्रेणी में आता है.

Advertisement
X
Delhi Pollution
Delhi Pollution

सर्दियों के दस्तक देते ही देश की राजधानी पर जहरीली हवा का साया मंडराने लगा है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में AQI का लेवल तेजी से बढ़ा है. दिल्ली-एनसीआर में कुछ इलाकों का AQI 300 से ऊपर पहुंच गया है. वायु प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को अपनी सेहत की फिक्र सताने लगती है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो आज, 18 अक्टूबर को दिल्ली का औसत AQI 293 मापा गया, जो खराब श्रेणी में आता है.

आनंद विहार, अलीपुर, बवाना, बुराड़ी क्रॉसिंग जैसे दिल्ली के कई इलाकों का AQI बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. प्रदूषण की स्थिति पर दिल्ली सरकार सचिवालय में आपात बैठक करेगी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, डीपीसीसी, पर्यावरण, परिवहन, यातायात पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के साथ मुख्य बैठक की अध्यक्षता करेंगे. ग्रीन वॉर रूम के जरिए 13 हॉटस्पॉट की निगरानी पर भी रणनीति बनने की उम्मीद है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

दिल्ली के इलाके AQI
अलीपुर 308
आनंद विहार 346
अशोक विहार 293
आया नगर 242
बवाना 331
बुराड़ी 337
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 281
द्वारका सेक्टर-8 328
आईजीआई एयरपोर्ट 260
दिलशाद गार्डन 220
आईटीओ 231
जहांगीरपुरी 354
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 212
लोधी रोड -
मंदिर मार्ग 279
मुंडका 373
द्वारका एनएसआईटी 277
नजफगढ़ -
नरेला 320
नेहरू नगर 288
नॉर्थ कैंपस 293
ओखला फेस-2 296
पटपड़गंज 334
पंजाबी बाग 305
पूसा DPCC 212
पूसा IMD 243
आरके पुरम 275
रोहिणी 362
शादीपुर 324
सिरीफोर्ट 264
सोनिया विहार 298
अरबिंदो मार्ग 221
विवेक विहार 320
वजीरपुर 383

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

Advertisement

NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

  • फरीदाबाद-219
  • गाजियाबाद-267
  • ग्रेटर नोएडा-277
  • गुरुग्राम-199
  • नोएडा-236

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement