scorecardresearch
 

बीएसएफ की 126 बटालियन के 25 और जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात बीएसएफ की 126 बटालियन के 25 और जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. 126 बटालियन से अब तक कुल 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोविड-19 के केस (तस्वीर-PTI)
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोविड-19 के केस (तस्वीर-PTI)

  • दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस
  • BSF के 42 जवान हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड-19 महामारी की चपेट में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सुरक्षाबलों के जवान भी आ रहे हैं. दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात बीएसएफ की 126 बटालियन के 25 और जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं.

126 बटालियन से अब तक कुल 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं अब तक बीएसएफ के 42 जवानों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है. इस बटालियन में कुल 94 जवान हैं. जवानों में से 9 जवानों की रिपोर्ट शनिवार को आई थी, जिसमें से 6 कोरोना पॉजिटिव थे.

रविवार को आई रिपोर्ट में 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 80 जवानों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था. 5 जवानों का टेस्ट अभी आना बाकी है. संक्रमित जवानों के संपर्क में आए जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है. संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है.

Advertisement

दिल्ली: CRPF हेडक्वार्टर का एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, मुख्यालय सील

संपर्क में आए जवान क्वारनटीन

संपर्क में आए जवानों को क्वारनटीन कर दिया गया है. ट्रेसिंग की जा रही है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केस बीएसएफ की चिंता बढ़ा रहे हैं. दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोका नहीं जा सका है. दिल्ली देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जगहों में से एक है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सुरक्षाकर्मी अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील कर रहे हैं, लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. ऐसे में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका सबसे ज्यादा है.

CRPF के 136 जवान कोरोना संक्रमित

दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में सीआरपीएफ के 136 जवान आ चुके हैं. पहले सीआरपीएफ के 136 और बीएसएफ के 17 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सीआरपीएफ के 135 जवान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 इलाके में स्थित CRPF की 31वीं बटालियन के हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं एक जवान दिल्ली में बल की 246वीं बटालियन का है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद 31वीं बटालियन के परिसर को सील कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement