scorecardresearch
 

दिल्ली में 6 और डॉक्टर कोरोना से संक्रमित, 4 हजार से ज्यादा मामले

नॉर्थ एमसीडी ने कहा कि पहले लिए गए सैंपल की कुछ लंबित रिपोर्ट आज आई है. इन सबके बीच कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 6 डॉक्टर शामिल हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले (फाइल फोटो)
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले (फाइल फोटो)

  • हिंदू राव अस्पताल के तीन और डॉक्टर कोरोना संक्रमित
  • कस्तूरबा गांधी अस्पताल के तीन और डॉक्टरों को कोरोना

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर भी लगातार इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. हिंदू राव अस्पताल के तीन और डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं, कस्तूरबा गांधी अस्पताल के भी तीन और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नॉर्थ एमसीडी ने कहा कि पहले लिए गए सैंपल की कुछ लंबित रिपोर्ट आज यानी रविवार को आई है. इन सबके बीच कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. इसमें हिंदू राव अस्पताल के तीन डॉक्टर, कस्तूरबा गांधी अस्पताल के तीन डॉक्टर, एक मीडिया कर्मी, एक ओपीडी का मरीज और एक अन्य शख्स है. ये सभी लोग पहले ही क्वारनटीन है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि हिंदू राव अस्पताल में सबसे पहले एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली थी. उसके संपर्क में कुल 78 लोग आए थे. इनमें से 67 लोगों के सैंपल की जांच कराई गई, जिसमें से 65 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि दो लोग पॉजिटिव मिले. पॉजिटिव मिलने वालों में एक नर्स और एक डॉक्टर शामिल थे.

वहीं, दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित स्टाफ का आंकड़ा 60 से ज्यादा है.बता दें कि दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 40263 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 10887 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 28070 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 1306 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement