scorecardresearch
 

'तिहाड़ जेल में जान का खतरा, दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए', महाठग सुकेश ने LG को फिर लिखी चिट्ठी

200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को फिर एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने कहा कि सिसोदिया और जैन जेल के अंदर से एक समानांतर व्यवस्था चला रहे हैं. उसने अपील करते हुए कहा कि तिहाड़ में उसे जान का खतरा है इसलिए दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाए.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
सुकेश चंद्रशेखर और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. उसने सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ नई शिकायत पर विचार करने की अपील की है.  

सुकेश की शिकायत पर ही हाल में सीबीआई ने दिल्ली के एलजी से पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व सुपरिटेंडेंट राज कुमार के खिलाफ धारा 17ए के तहत जांच करने की अनुमति मांगी थी.  

सुकेश ने सत्येंद्र जैन पर सुरक्षा देने के बदले मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन है. उसने अपने नए पत्र में कहा है कि सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल से समानांतर व्यवस्था चला रहे हैं, पूरा जेल प्रशासन उनकी कठपुतली है.  

सुकेश ने आरोप लगाया कि उसे जेल अधिकारियों द्वारा गंभीर, निरंतर, मानसिक दबाव और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है, जोकि पूरी तरह से सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल के निर्देशों के तहत काम कर रहे हैं. 

सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों से बढ़ेंगी सत्येंद्र जैन की मुश्किलें!CBI ने केस चलाने के लिए LG से मांगी मंजूरी

Advertisement

सुकेश ने एलजी से की हस्तक्षेप की मांग

उसने एलजी से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा है कि केजरीवाल और उनके सहयोगियों को बेनकाब करने और उनके खिलाफ खड़े होने के कारण उसकी जान को खतरा है. सुकेश ने जांच की फाइनल रिपोर्ट दाखिल होने तक गवाह के रूप में सुरक्षा को देखते हुए अरविंद केजरीवाल के नियंत्रण से बाहर की जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है. 

महाठग ने एलजी से अपील की है कि गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाए, जो हलफनामे पर उसके बयान दर्ज करेगी.  

केजरीवाल और उनके साथियों को पहुंचाया नुकसान: सुकेश

सुकेश ने आरोप लगाया है कि वो गंभीर खतरे में है क्योंकि उसने केजरीवाल और उनके साथियों को नुकसान पहुंचाने की आशंकाओं और आपराधिक गतिविधियों के बारे में पता है. उसने आगे कहा कि चूंकि अब केजरीवाल कानूनी जांच का सामना कर रहे हैं, इसलिए वो सभी को चुप कराने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे हैं और हर कीमत पर कन्नी काट रहे हैं.  

सुकेश चंद्रशेखर का लेटर बम जारी, अब महाठग ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

 AAP ने सीबीआई के लेटर पर क्या कहा? 

वहीं सत्येंद्र जैन से पूछताछ के लिए सीबीआई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि सीबीआई ने सिर्फ और सिर्फ महाठग के बयान के आधार पर जैन और अन्य के खिलाफ जांच करने के लिए एलजी से अनुमति मांगी है. यह कानून का मजाक उड़ाने के अलावा और कुछ नहीं है. AAP स्पष्ट रूप से जैन और सुकेश चन्द्रशेखर या उनके किसी भी सहयोगी के बीच किसी भी संबंध, संचार और किसी भी पैसे के लेन-देन से इनकार करती है.  

Advertisement

हालांकि, चूंकि मोदी सरकार ने सुकेश के बयानों को सत्यवादी हरिश्चन्द्र की तरह सच मानना ​​शुरू कर दिया है, इसलिए उसे सबसे पहले सुकेश चन्द्रशेखर के दावों की पूरी तरह से सीबीआई जांच शुरू करनी चाहिए, जिन्होंने 2020 में गृह मंत्री के रूप में एक व्यापारिक परिवार से 200 करोड़ रुपये से अधिक की उगाही की थी क्योंकि अमित शाह ने उनसे ऐसा करने को कहा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement