नॉर्थ दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एटीएम के बाहर हुई करीब 11 लाख की लूट का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है. इसमें बदमाश पहले गार्ड को गोली मारता है. इसके बाद एटीएम के अंदर कैश डालने गए दो कर्मचारियों में एक भाग जाता है. वहीं, दूसरा कर्मचारी कैश का बैग बदमाश को थमाते हुए नजर आ रहा है.
हालांकि, पुलिस दावा कर रही है कि आरोपी को जल्दी पकड़ लिया जाएगा. मगर वारदात के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. दरअसल, वजीराबाद इलाके में 10 जनवरी मंगलवार की शाम करीब पांच बजे आईसीआईसीआई के एटीएम में कैश वैन कैश डालने के लिए पहुंची थी.
गार्ड की गोली मारकर कर दी थी हत्या
कैश वैन के कर्मी एटीएम में रुपए डाल रहे थे. इसी दौरान ग्रे रंग की जैकेट पहने और चेहरे पर मास्क लगाए एक आरोपी वैन के पास पहुंच जाता है. इसके बाद आरोपी ने कैश वैन पर मौजूद गार्ड उदयपाल की गोली मारकर हत्या कर दी.
यहां देखें एटीएम के अंदर से लूट का वीडियो...
पुलिस को अंदेशा, पहले से बदमाश ने की थी रेकी
फिर आरोपी 10 लाख 78 हजार रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गया. तीन दिन बाद आज घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी अपना चेहरा मास्क से ढंककर जेब में हाथ डालकर केश वैन के पास घूम रहा है. इससे ऐसा लगता है कि उसने पहले से ही रेकी की थी.
यहां देखें एटीएम के बाहर से लूट का वीडियो...
दोनों हाथ में देसी कट्टा लिए था आरोपी
आरोपी के दोनों हाथों में देसी कट्टा था. वहीं, कैश वैन के दो कर्मचारी एटीएम के अंदर कैश डालने पहुंचे ही होते हैं. तभी गोली की आवाज सुनकर एटीएम में कैश डाल रहे लोग कैश एटीएम के अंदर छोड़ भागने के फिराक में थे.
मगर, बदमाश उनके तरफ पिस्टल दिखाते हुए उनसे कैश का बैग बाहर निकालकर देने के लिए कहता है. फिर उनसे कैश से भरा बैग लेकर आसानी से फरार हो जाता है. अभी तक उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. मगर, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट- आनंद कुमार)