scorecardresearch
 

दिल्ली में बीजेपी नेता की हत्या, बदमाशों ने दफ्तर में घुसकर मारी 6 गोली

दिल्ली के द्वारका इलाके में बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मटियाला को 6 गोलियां मारी गई थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मटियाला को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी के नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उन्हें 6 गोलियां मारी थी. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

यह घटना द्वारका इलाके के बिंदापुर थाना क्षेत्र में हुई है. बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाल की उम्र 60 साल थी. घटना उस वक्त हुई जब वो अपने कार्यालय में बैठे हुए थे. बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर उन्हें गोली मारी. वो इलाके के पूर्व पार्षद भी थे.

बीजेपी नेता की हत्या होने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है.

मटियाला नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी थे. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है.

इस मामले में द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि सुरेंद्र मटियाला को कई गोली मारी गई है. उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. अधिकारी ने कहा कि उन्हें उस समय गोली मारी गई जब वे ऑफिस में थे.

Advertisement

इनपुट - लवली बख्शी

(खबर अपडेट हो रही है)

 

Advertisement
Advertisement