आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने राहुल गांधी और शरद पवार को पत्र लिखकर उनसे मिलने के लिए समय मांगा है. इसे लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP नेतृत्व पर तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल का पत्र इस बात का सबूत है कि अब उन्होंने अपनी पार्टी से न्याय की उम्मीद छोड़ दी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं में विभव कुमार को लेकर इतना डर है कि स्वाति मालिवाल मामले में अब तक किसी ने एक शब्द नहीं बोला है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल रानी लक्ष्मी बाई और ना जाने किन-किन नामों से बुलाया करते थे, लेकिन संकट की घड़ी में पूरी पार्टी ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उनके सहयोगी द्वारा सीएम आवास के अंदर एक महिला सांसद को बुलाकर बदसलूकी की गई, उस पर ना तो अरविंद केजरीवाल के किसी मंत्री ने और ना ही इंडी गठबंधन के नेताओं ने कुछ बोला.
बीजेपी ने कहा कि स्वाति मालीवाल को भी अब समझ आ गया है कि आम आदमी पार्टी महिला सम्मान की सिर्फ खोखली बातें करती है. शायद इसीलिए उन्होंने अब आम आदमी पार्टी से न्याय की उम्मीद भी छोड़ दी है. इसलिए अब वह इंडी गठबंधन के उन नेताओं से उम्मीद लगा रही हैं, जिन्होंने अब तक इस विषय पर एक शब्द नहीं बोला और इसलिए राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव से मिलने के लिए पत्र लिखा है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों में भी स्वाति मालीवाल से सिर्फ इसलिए दूरी बनायी जा रही है जैसे मानो उन्होंने विभव कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत करके बहुत बड़ा गुनाह किया है. वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल महिलाओं के सम्मान को लेकर झूठी और कोरी बयानबाजी करते हैं. सचदेवा ने कहा कि आज स्वाति मालिवाल द्वारा लिखा गया पत्र उनकी लाचारी बताता है.