scorecardresearch
 

BSP सांसद की नौकरानी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा चोटों ने ली उसकी जान!

तीन डॉक्टरों की टीम ने शुक्रवार को बीएसपी सांसद धनंजय सिंह की नौकरानी राखी के शव का पोस्टमार्टम किया. सासंद की बीवी जागृति सिंह पर 35 वर्षीय राखी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है. पेशे से डॉक्टर जागृति ने साउथ एवेन्यू में आवास पर राखी पर कई अत्याचार ढाए थे.

Advertisement
X
जागृति सिंह और धनंजय सिंह
जागृति सिंह और धनंजय सिंह

तीन डॉक्टरों की टीम ने शुक्रवार को बीएसपी सांसद धनंजय सिंह की नौकरानी राखी के शव का पोस्टमार्टम किया. सासंद की बीवी जागृति सिंह पर 35 वर्षीय राखी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है. पेशे से डॉक्टर जागृति ने साउथ एवेन्यू में आवास पर राखी पर कई अत्याचार ढाए थे.

दो दिन बाद आएगी फाइनल रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अटॉप्सी रिपोर्ट पर ज्यादा कुछ बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि फाइनल रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी. सूत्रों की माने तो प्राथमिक रिपोर्ट से ये साफ है कि राखी की मौत शरीर पर लगी चोटों के चलते हुई. राखी के सीने, पेट और पैर पर जलने और चोटों के निशान पाए गए हैं.

जुवेनाइल की सही उम्र पता लगाने में जुटी पुलिस
राखी का पोस्टमार्टम लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में किया गया. दिल्ली पुलिस एक और जुवेनाइल नौकर की सही उम्र का पता लगाने में जुटी है. इस जुवेनाइल ने भी आरोप लगाया है कि जागृति सिंह ने इसके ऊपर भी जुल्म ढाए हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'हमने ये पता लगाने के लिए एक टीम वाराणसी भेजी है कि वह जुवेनाइल है कि नहीं.'

Advertisement

राखी को दिल्ली लेकर आने वाले प्लेसमेंट कंसल्टेंट की तलाश
इसके अलावा पुलिस देव कुमार की भी तलाश कर रही है. पुलिस को खबर मिली है कि देव के कोलकाता में छिपा हुआ है. देव प्लेसमेंट कंसल्टेंट है, जो राखी और एक अन्य नौकरानी मीना को दिल्ली लेकर आया था. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि देव को 2011 में फेक प्लेसमेंट एजेंसी चलाने के लिए धरा गया था. अधिकारी के मुताबिक, 'हो सकता है ये वही देव हो लेकिन हम पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं.'

मेडिकली पूरी तरह फिट है जागृति
29 वर्षीय डॉक्टर जागृति सिंह आरएमएल हॉस्पिटल में जमा कराए गए पेपरों में मेडिकली फिट बताई गई हैं. इसी अस्पताल में जागृति सीनियर रेसिडेंट डेंटल सर्जन के तौर पर काम करती थीं. फिलहाल जागृति और उसका पति 11 नवंबर तक पुलिस हिरासत में हैं.

'अपने पति से अवैध संबंध बनाने के लिए जागृति करती थी फोर्स'
जागृति की एक अन्य नौकरानी मीना सरदार ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया है कि जागृति उसे मारा करती थी और अपने पति के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए फोर्स करती थी. मीना की हालत भी काफी खराब है, उसका हाथ टूटा हुआ है जबकि पूरे शरीर पर जले के निशान हैं.

Advertisement

दिल्ली से लापता हुआ राखी का बेटा
वहीं राखी का बेटा शेहजान जो कोलकाता से गुरुवार को दिल्ली पहुंचा, वो लापता है. अधिकारियों की माने तो उसे आखिरी बार गुरुवार दोपहर को चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में देखा गया था. वो लंच करने के लिए गया लेकिन वापस लौट कर नहीं आया और उसके दोनों फोन भी बंद हैं.

पढ़ें इस मामले से जुड़ी अन्य खबरें भीः
ये है जागृति सिंह का असली चेहरा, जिसे पढ़कर रौंगटे खड़े हो जाएं
नहाते हुए नाबालिग नौकर को देखा करती थी सांसद की पत्नी जागृति सिंह
नौकरानी को बेटे का पेशाब पिलाती थी जागृति

Advertisement
Advertisement