दिल्ली पुलिस ने द्वारका में हुई एडवोकेट वीरेंद्र कुमार की हत्या के मामले में आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से बचने के लिए वो यूपी के बाद हरियाणा में जाकर छिप गया था. जहां से पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने बताया कि 1 अप्रैल को द्वारका में वकील की दिनदहाड़े नृशंस हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था. जांच के दौरान आरोपी द्वारा वारदात में इस्तेमाल की गई कार के बारे में इनपुट मिला था. मुरथल के पास उसकी कार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.
इसी सुराग पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और धर दबोचा. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान प्रदीप पहलवान के रूप में हुई है. वह एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर 12 मामले दर्ज हैं.
हत्या की ये वजह आई सामने
पुलिस का कहना है कि आरोपी की पैतृक जमीन के मामले में मुआवजे को लेकर एडवोकेट ने एक याचिका दायर की थी. इसकी वजह से आरोपी को मुआवजा नहीं मिल रहा था. तभी वो एडवोकेट से रंजिश मान रहा था.
एडवोकेट पर 2017 में भी हुआ था हमला
बता दें कि वीरेंद्र कुमार पर साल 2017 में भी हमला हुआ था. इसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई थी. वो दिल्ली के पटियाला हाउस व द्वारका कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. उनके परिवार में पत्नी और बेटा है, जो कि उनसे अलग रहते हैं.