दिल्ली में पानी की शुद्धता के मुद्दे पर झूठ फैलाने और दिल्ली की जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान से इस्तीफे की मांग की है. आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने प्रदूषित पानी की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) रिपोर्ट पर मीडिया की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पासवान से इस्तीफा मांगा है.
पासवान पर लगा आरोप
जानकारी के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट में दीपक कुमार रॉय का नाम, दिल्ली में जिन जगहों से पानी का सैंपल लिया गया है उस लिस्ट में है, वो बता रहा है की उसके घर से पानी का सैम्पल लिया ही नहीं और उसे नहीं पता की उसका नाम पानी का सैंपल लेने वाले लोगों की लिस्ट में कैसे आया.
'आप' सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली को बदनाम करने और दिल्ली के जल को प्रदूषित बताने वाले राम विलास पासवान का झूठ पकड़ा गया है. एक महत्त्वपूर्ण संवैधानिक पद पर रहते हुए ऐसा झूठ फैलाने वाले मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये.
केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश- चड्ढा
आप पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि राम विलास पासवान का ये झूठ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बदनाम करने और घटिया राजनैतिक सोच रखने की उनकी मानसिकता को दर्शाता है.
राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के झूठ का मकसद दिल्ली कि जनता में आम आदमी पार्टी की सरकार को लेकर डर फैलाना और धोखा देना है. अब पानी की शुद्धता जैसे गंभीर मुद्दे पर फैलाया जा रहा उनका झूठ दिल्ली की जनता के सामने है. अपने संवैधानिक पद का दुरूपयोग करने के लिए उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.