scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में 24x7 होगा कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट

दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन की सुविधा फ्लू/फीवर क्लिनिक/ इमरजेंसी के जरिए सातों दिन, 24 घन्टे, रविवार और छुट्टी के दिन भी उपलब्ध रहेगी.  नए निर्देश में कहा गया है कि ICMR के नियमों के अनुसार ही रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किये जायेंगे.

Advertisement
X
छुट्टी के दिन भी उपलब्ध होगी सेवा (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)
छुट्टी के दिन भी उपलब्ध होगी सेवा (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंटीजन टेस्ट का रिजल्ट 15 से 20 मिनट में आ जाता है
  • कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी है टेस्टिंग और ट्रेसिंग
  • रविवार और छुट्टी के दिन भी उपलब्ध रहेगी सुविधा

दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि दिल्ली में टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट स्ट्रेटजी के तहत टेस्टिंग को बढ़ाना सुनिश्चित किया गया है, ताकि आम लोगों के लिए टेस्ट कराना आसानी से उपलब्ध हो.  रैपिड एंटीजन टेस्ट में 15-30 मिनट का समय लगता है. जिसके चलते केस का जल्दी पता लगाकर मरीज़ को शुरुआत में ही आइसोलेट करने और ट्रीटमेंट देने में मदद मिलती है. 

रैपिड एंटीजन टेस्ट सभी के लिये आसानी से उपलब्ध हो सके, इसलिये दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन की सुविधा फ्लू/फीवर क्लिनिक/ इमरजेंसी के जरिए सातों दिन, 24 घन्टे, रविवार और छुट्टी के दिन भी उपलब्ध रहेगी.  नए निर्देश में कहा गया है कि ICMR के नियमों के अनुसार ही रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किये जायेंगे.

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर चल रही जबकि देश में ये दूसरी लहर है. दिल्ली और मुंबई कोरोना से प्रभावित शहरों में सबसे आगे हैं. लेकिन बीते दिनों के ट्रेंड से ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली में कोरोना मामलों में कुछ कमी आने लगी है. आजतक ने कोरोना टेस्टिंग और कोरोना संक्रमण (पॉजिटिविटी) दर से जुड़े पिछले 10 दिनों के आंकड़ों का आंकलन किया है.

Advertisement

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, 26 अप्रैल के दिन दिल्ली में 35% संक्रमण दर दर्ज की गई थी. 26 अप्रैल को 57690 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें से 20, 201 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया था. इस दिन RT-PCR टेस्ट की पॉजिटिविटी दर 45.1% पाई गई थी, और रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिविटी 14.4% थी.

इसी तरह 6 मई को संक्रमण की दर करीब 24.3% दर्ज की गई है. 6 मई के दिन RT-PCR टेस्ट की पॉजिटिविटी 28.1% पर आ गई है, वहीं रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट की संक्रमण दर घटकर 7.2% पर पहुंच गई है. ये आंकड़े बताते हैं कि राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर की रफ्तार काफी कम हुई है.

 

Advertisement
Advertisement